अमरावती

बंकटलाल राठी संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार से सम्मानित

वि. वि. के कुलगुरू डॉ. येवले द्बारा पुरस्कार प्रदान किया गया

अमरावती/ दि. 17– संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की ओर से कै. नागोराव जयराम मेटकर स्मृति प्रित्यर्थ प्रदान किए जानेवाले श्री संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार से इस वर्ष समाजसेवी बंकटलाल राठी को नवाजा गया. विवि के कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले ने राठी को पुरस्कार प्रदान किया.
महाराष्ट्र में प्रतिष्ठा का पुरस्कार माने जानेवाला संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार वितरण समारोह के मंच पर कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले, प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभारी कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, दानदाता परिवार से डॉ. वी. एम.मेटकर एवं सत्कारमूर्ति बंकटलाल राठी उपस्थित थे. 77 वर्षीय बंकटलाल राठी माहेश्वरी आधार समिति के सचिव पद पर कार्यरत है, इसके अलावा जवाहर कर्मचारी पत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, बुलिदान राठी मुकबधिर विद्यालय के भूतपूर्व सचिव, जिला माहेश्वरी संगठन के भूतपूर्व संगठन मंत्री एवं माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के भूतपूर्व सचिव के रूप में कार्य किया है. 60 वर्षो से माता-पिता एवं संत गाडगेबाबा से प्रेरित होकर जीवदया एवं मानवसेवा का कार्य ईश सेवा मानकर बिना किसी प्रचार-प्रसार के निरंतर कर रहे है. े 60 के दशक में जब भयंकर अकाल पडा था. उस समय बस्तियों में जाकर राशन का वितरण, मवेशियों के गावठान पर चारे की व्यवस्था, गरीब मजदूरों की बेटियों के विवाह में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वीकारना, शालेय जीवनकाल में होस्टल के सहपाठियों के सेवा कार्यो के कारण ही बंकटलाल राठी को संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, चंद्रप्रकाश बजाज, संजय जाजू, रमेशचंद्र दम्माणी, अमर करवा, डॉ. हरगोविंद भट्टड, घनश्यामदास राठी, रामेश्वर गग्गड, कमलकिशोर मालाणी, विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, तलवेल, अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल, वीरेंद्र शर्मा , महेन्द्र भुतडा, रूपराम झंवर, शंकर भुतडा, केसरीमल झंवर, राधेश्याम बाहेती, माणकलाल सोमणी, देवकिसन टवाणी, वासुदेव वानखडे, डॉ. सतीश तराल, आशितकुमार राठी, राजेंद्र बोले, कुंदन देशमुख, राम खंडारे, अविनाश गडेकर, श्याम शर्मा, मिलिंद इंगले, वैष्णवी मानेकर, सुरेश मुंधडा, गजानन राठोड, अनुजा भुमरे, डॉ. सतीश देशमुख आदि उपस्थित थे.

* अभी तक विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया
बंकटलाल राठी अब तक कई पुरस्कारों से नवाजे गए. जिसमें प्रमुखता से कर्णबधीर सेवा पुरस्कार, समाज गौरव पुरस्कार, आंबेडकर सेवा पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रबोधन पुरस्कार, सेवारत्न पुरस्कार, शिभाभारती पुरस्कार, नवरत्न मुकबधिर सेवा पुरस्कार, विदर्भरत्न पुरस्कार, संत गाडगेबाबा सेवाश्री पुरस्कार, सावित्रीबाई फुले जनसेवा पुरस्कार, लोकमान्य तिलक गौरव पुरस्कार, राष्ट्रीय सेवारत्न पुरस्कार, विदर्भ भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र समाज भूषण पुरस्कार, महेश गौरव पुरस्कार, आदर्श समाजसेवा पुरस्कार, दाजीसाहब पटवर्धन पुरस्कार, भारत गौरव पुरस्कार, जीवन गौरव पुरस्कार, राष्ट्रसंत तुकडोजी सेवा पुरस्कार, महेष भूषण पुरस्कार, अतुल्य भारत प्रतिभा पुरस्कार का समावेश है.

 

Related Articles

Back to top button