अमरावती/दि.13-खरीफ सत्र की शुरुआत होकर मशागति का काम अंतिम चरण में है. किसान बीज व खाद जमा करने के काम जुट गए हैं. जिसके चलते कर्ज के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं. अमरावती जिले में अब तक राष्ट्रीय, निजी व ग्रामीण बैंक सहित जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने 57 प्रतिशत फसल कर्ज का वितरण किया है. इसमें जिला मध्यवर्ती बैंक का हिस्सा सर्वाधिक होकर उसका औसत 89 प्रतिशत तक गया है.
खरीफ मौसम में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने 565 करोड़ रुपए फसल कर्ज वितरण का लक्षांक निश्चित किया है. 1 अप्रैल से 31 मई इस कालावधि में इस बैंक ने चौदह तहसील के 46,941 सभासदों को 501 करोड़ 56 लाख रुपए फसल कर्ज वितरित किया है. जिले में करीबन 79,466 हेक्टर क्षेत्र के लिए कर्ज दिया गया है. इसमें 6 सभासद कर्ज माफी के सभासद ह ोकर उन्हें 2.72 लाख रुपए का नर्य कर्ज दिया गया है. 46,935 सभासद बैंक के नियमित सभासद हैं.
खरीफ सत्र में 1450 करोड़ रुपए का लक्षांक निश्चित किया गया है. इसकी तुलना में अब तक 822 करोड़ 46 लाख रुपए का कर्ज वितरित किया गया. इसमें राष्ट्रीय बैंकों ने 294.50 करोड़ (37 प्रतिशत), निजी बैंकों ने 12.19 करोड़ (17 प्रतिशत), ग्रामीण बैंकों ने 14.20 करोड़ (81 प्रतिशत) व जिला मध्यवर्ती सहकाीर बैंक ने 501.56 करोड़ रुपए (89 प्रतिशत) फसल कर्ज दिया है.