अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले साल 24 दिन बैंक रहेंगे बंद

राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी की

मुंबई/ दि.27 – आगामी वर्ष 2023 में महाराष्ट्र राज्य के सभी बैंक कार्यालयों में सप्ताहांत व साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 24 अवकाश रहेंगे और इन अवकाश वाले दिनों पर सभी बैंक कार्यालय बंद रहेंगे. इन अवकाशों की सूची राज्य सरकार व्दारा आज जारी कर दी गई है.
सन 1881 के कानून अंतर्गत केंद्र सरकार, राज्य सरकार व केंद्रशासित प्रदेश अपने अख्तियार में रहने वाली बैंकों के अवकाश की सूची घोषित करते प्रत्येक महिने में दूसरे व चौथे शनिवार को देश में बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है. जिसके चलते दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही प्रत्येक रविवार को बैंक बंद रहती है, लेकिन इसके अलावा राष्ट्रीय पर्व एवं त्यौहारों के निमित्त भी राज्य में सभी बैंक व सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है. इसी के चलते आगामी वर्ष 2023 में 21 दिन बैंक बंद रहेगी. इसे लेकर जानकारी देने वाला परिपत्रक महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. इसके मुताबिक वर्ष 2023 में सालभर के दौरान रविवार के साथ दूसरे व चौथे शनिवार को छोडकर करीब 24 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे. इसके तहत 26 जनवरी को प्रजासत्ताक दिवस, 15 अगस्त को स्वातंत्र दिवस तथा 2 अक्तूबर को गांधी जयंती इन तीन राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा 21 अन्य त्यौहारों व पर्वों के लिए बैंकों में अवकाश रहेगा.

किस महिने में कौनसी छुट्टी
जनवरी
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
फरवरी
18 फरवरी – महाशिवरात्री
19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (तारीख के अनुसार)
मार्च
7 मार्च – होली
22 मार्च – गुडीपाडवा
30 मार्च – राम नवमी
अप्रैल
4 अप्रैल – महावीर जयंंती
7 अप्रैल – गुड फ्रायडे
14 अप्रैल – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती
22 अप्रैल – रमजान ईद
मई
1 मई – महाराष्ट्र दिन
5 मई – बुध्द पूर्णिमा
जून
28 जून – बकरी ईद
जुलाई
29 जुलाई – मोहरम
अगस्त
15 अगस्त – स्वाधिनता दिवस
16 अगस्त – पारसी नववर्ष
सितंबर
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी
अक्तूबर
2 अक्तूबर – महात्मा गांधी जयंती
24 अक्तूबर – दशहरा
नवंबर
12 नवंबर – लक्ष्मीपूजन
14 नवंबर – दिवाली पाडवा
27 नवंबर – गुरुनानक जयंती
दिसंबर
25 दिसंबर – क्रिसमस

Related Articles

Back to top button