महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सहित अन्य पत्रकारों ने सौपा निवेदन
अमरावती/दि.29– हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों के बारे में किए गए वक्तव्य को लेकर राज्य भर में पत्रकारों के समुहों में नाराजगी देखी जा रही है. जिसके चलते विभागीय व जिला स्तर पर पत्रकारों व्दारा बावनकुले के वक्तव्य का निषेध कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेज कर बावनकुले से माफी मांगने की मांग महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सहित अन्य पत्रकारों ने निवेदन सौंप कर की.
शुक्रवार को निवासी जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में संगठन की ओर से कहा गया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले व्दारा पत्रकारों के बारे में कही गयी गलत बयान बाजी के कारण राज्य के साफ छवी वाले पत्रकारों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस कथन का संगठन निषेध करती है तथा बवानकुले राज्य के पत्रकारों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन में मांग की गयी. निषेध दौरान पत्रकारों ने चंद्रशेखर बावनकुले के विरोध में जमकर नारे लगाए. इस समय महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ-मुंबई विभागीय अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ नयन मोंढे, जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार, शहर अध्यक्ष अजय श्रृंगारे, संजय शेंडे, नितेश राऊत, रुची बनगैया,स्वप्निल सावले, उज्जवल भालेकर, अमोल देशमुख, विशाल तायडे, मनीष जगताप, पी.व्ही. देशमुख, नितेश राऊत, गजानन जिरापुरे, सागर तायडे, राजे मोहोड, सुरज दहाट, समीर अहमद, रविन्द्र वाईक, प्रशांत सुने, राजू भैय्या, अ.रफीक उर्फ रफ्फू, जाकिर शाह, मेहमुद शाह, अमोल मसराम, सुदेश चव्हाण, महेश कथलकर, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे सहित अन्य उपस्थित थे.