अकोला की तरफ जा रहे कंटेनर में मिला प्रतिबंधित 36.60 लाख का गुटखा
कंटेनर सहित कुल 71.70 लाख रुपए का माल जब्त

* उत्तर प्रदेश के आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार
* ग्रामीण अपराध शाखा की तिवसा तहसील के वरखेड के पास कार्रवाई
अमरावती /दि.16– ग्रामीण अपराध शााखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पुलिस के दल ने तिवसा तहसल के वरखेड के पास अकोला की तरफ जाने वाले एक कंटेनर को रोककर उसमें से प्रतिबंधित 100 बोरे सुगंधित पान मसाला और तंबाकू जब्त किया है. जब्त किये गये माल की कीमत 36 लाख 60 हजार रुपए है. एलसीबी के दल ने उत्तर प्रदेश में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कंटनेर सहित कुल 71 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई मंगलवार 15 अप्रैल की रात की गई. गिरफ्तार किये गये चालक का नाम गुलाब सरमन अहेरवार (44) है.
जानकारी के मुताबिक जिले में गुटखा तस्करी करने वालों पर ध्यान रख अधिक से अधिक केसेस करने और गुटखा बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ग्रामीण अपराध शाखा और सभी पुलिस स्टेशन को दिये है. 15 अप्रैल की रात एलसीबी का दल तिवसा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें जानकारी मिली कि, नागपुर से अमरावती-अकोला की तरफ एक कंटेनर में महाराष्ट्र शासन प्रतिबंधित गुटखा भारी मात्रा में आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने तलेगांव से तिवसा महामार्ग पर वरखेड ग्राम के पास जाल बिछाया. तलेगांव से तिवसा की तरफ आने वाला एक कंटेनर संदिग्ध दिखाई देने से उसे रोककर जांच की गई, तब कंटेनर में एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया. उससे पूछताछ करने पर वाहन चालक ने उसका नाम उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आने वाले गोना ग्राम निवासी गुलाब अहेरवार बताया. कंटेनर की जांच करने पर 100 बोरे सुगंधित पान मसाला और बीएचआर सुगंधित तंबाकू दिखाई दिया. इस माल की कीमत 36 लाख 60 हजार रुपए है. यह माल दिल्ली से अकोला ले जाने की जानकारी गुलाब सरमन अहेरवार ने पुलिस को दी. पुलिस ने इस अवैध गुटखे के साथ आरजे-11/जीसी-0354 और सैंमसंग कंपनी का स्मार्ट फोन सहित कुल 71 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपी को तिवसा पुलिस के कब्जे में दिया गया है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 123, 223, 274, 275, 3, 5 तथा अन्न सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, मूलचंद भांबुरकर, अंमलदार बलवंत दाभणे, रवींद्र बावणे, भूषण पेठे, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे और चालक संजय प्रधान ने की.