अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नांदगांव पेठ में पकडा गया प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजा

अमरावती/दि.13 – नांदगांव पेठ में प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजे की विक्री जारी रहने की सूचना मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस ने फैन्सी फुटवेअर नामक दुकान पर छापा मारा. जहां से 2560 रुपए का प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजा जब्त किया गया. इस मामले में दुकान मालिक इरशाद अहमद खान लाल खान (29, शरबतपुरा, नांदगांव पेठ) के खिलाफ भादंवि की धारा 188 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई नांदगांव पेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण कालेे के मार्गदर्शन में पीएसआई सुनील खंडारे व एएसआई राजू काले द्वारा की गई.

Back to top button