अमरावती दि.21– हेल्पींग हैण्ड एनजीओ द्वारा जिलाधीश के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम भेजे गये ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि, निजी ट्रैवल्स व लक्जरी बसों के संचालकों द्वारा ऐन पर्व व त्यौहारों के अवसर पर की गई किराया वृध्दि को तत्काल रद्द किया जाये. साथ ही मनमाना किराया वसूले जाने पर अंकुश लगाया जाये.
इस ज्ञापन में हेल्पींग हैण्ड एनजीओ के भूषण दलाल ने कहा कि, दीपावली जैसे पर्व पर अपनी पढाई-लिखाई और नौकरी व कामकाज के लिए बाहरगांव रहनेवाले लोगबाग अपने-अपने घर व शहर वापिस लौटते है. जिसकी वजह से सरकारी बसोें व रेलगाडियों सहित निजी लक्जरी व ट्रैवल्स बसों में अच्छी-खासी भीडभाड हो जाती है. इस बात का फायदा उठाते हुए निजी लक्जरी व ट्रैवल्स बसों के संचालकों द्वारा किराये की दरों में अनाप-शनाप वृध्दि कर दी जाती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पडता है. ऐसे में सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए.