अमरावतीमहाराष्ट्र

सातुर्णा के मितेश ट्रेडर्स से प्रतिबंधित मिला प्लास्टिक

मनपा के स्वच्छता विभाग के दल ने माल जब्त कर वसूला जुर्माना

अमरावती/दि. 21– बडनेरा रोड के सातुर्णा औद्योगिक क्षेत्र के मितेश ट्रेडर्स से मनपा के स्वच्छता विभाग के दल ने हर दिन जारी प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत एकल उपयोगी प्लास्टिक प्रतिबंधित 10 किलो प्लास्टिक चम्मच जब्त किए है. संबंधित संचालक से मनपा के एक दल ने पांच हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है.

मनपा आयुक्त देवीदास पवार के निर्देश पर हर दिन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान के तहत आज मिली जानकारी के आधार पर मनपा के स्वच्छता विभाग के दल ने सातुर्णा औद्योगिक क्षेत्र के मितेश ट्रेडर्स पर छापा मारकर वहां की तलाशी ली तब 10 किलो प्लास्टिक चम्मच बरामद हुए. मितेश ट्रेडर्स में डिस्पोजल वस्तुओं को तैयार किया जाता है और उसकी होलसेल बिक्री की जाती है. यहां पर प्रतिबंधित वस्तुएं तैयार होती रहने की जानकारी मिलने पर स्वच्छता विभाग के दल ने यहां पहुंचकर जांच की तब 10 किलो प्लास्टिक चम्मच बरामद हुए. पहली बार यह कार्रवाई होने से संचालक करवा से पांच हजार रुपए जुर्माना वसूल किया. यह कार्रवाई प्लास्टिक हॉकर्स प्रमुख वी. डी. जेधे, ए.के. गोहर व फुके ने की.

Related Articles

Back to top button