विज्ञापन को लेकर महिला ने दी थी शिकायत
अमरावती- / दि.4 नई बस्ती बडनेरा परिसर में एक कंपनी व्दारा लगाए गए अश्लिल विज्ञापन के बैनर की शिकायत महिलाओं ने युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं से की थी. इसपर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 3 बनैर फाडकर फेंक दिये.
बडी कंपनियां उनका माल बेचने के लिए विज्ञापन लगाते रहते है. ऐसे में बडनेरा के नए बस्ती परिसर में एक कंपनी ने अंडर गारमेंट के विज्ञापन का फलक लगाया था. परंतु उसपर अश्लिल चित्र बने हुए थे. पिछले 15 दिनों से महिलाओं की उसपर नजर पड रही थी. जिससे उन्हें सिर झुकाकर चलना पडता था, ऐसे में महिलाओं ने युवा स्वाभिमान पार्टी से शिकायत थी. इस शिकायत के आधार पर जयहिंद चौक में युवा स्वाभिमानी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खंभे पर चढकर लगाए गए अश्लिल बैनर को फाड डाला. निषेध करते हुए कंपनी ने बडनेरा में फिर से ऐसे बैनर लगाया तो, बडा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही कंपनी के विज्ञापन के ऐसे फलकों पर प्रशासन ने भी ध्यान देना चाहिए, ऐसा इस समय व्यक्त किया. आंदोलन में कार्याध्यक्ष अजय जयस्वाल, विलास वाडेकर, निल मिखार, अमोल मिल्के, शुभम माटे, कमरोद्दीन आदि उपस्थित थे.