अमरावतीमहाराष्ट्र

‘बनवारी तेरी भक्ति ने दीवाना बना दिया…’

राधाकृष्ण मंदिर में होली के रंग राधाकृष्ण के संग

* उपाध्याय, शर्मा और अन्य की प्रस्तुति पर थिरके सभी
* श्री माहेश्वरी पंचायत और सेवा समिति का आयोजन
अमरावती/ दि.18-बनवारी तेरी भक्ति ने दीवाना बना दिया, मस्ताना बना दिया…. सहित अनेक फाग गीतों, कृष्ण और महेश अर्थात शंकरजी के भजनों से शुक्रवार दोपहर होली के अवसर पर आयोजित ‘होली के रंग राधाकृष्ण के संग’ कार्यक्रम में ऐसा रंग चढा कि हर कोई फागुन की मस्ती में सराबोर हो गया. भजनों की पंक्तियां प्रत्येक गुनगुनाने लगा. ऐसे ही वहां मौजूद सैकडों लोगों ने भक्ति रस के साथ ही रंगोत्सव का भी आनंद लूटा.
श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्री माहेश्वरी पंचायत और राधाकृष्ण सेवा समिति ने खास होली पर यह आयोजन रखा था. जिसमें शहर के युवा जसगायक दीपक उपाध्याय और महेश शर्मा तथा अन्य युवा कलाकारों ने वाद्यवृंद के साथ सुंदर, मोहक प्रस्तुति दी. उपस्थित सभी झूम उठे. होली का त्यौहार होने से प्रत्येक ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार फूलों की भी वर्षा भगवान और भाविकों पर की गई.
पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री ने गायक कलाकारों उपाध्याय तथा शर्मा और अन्य का कृष्ण नाम के दुपट्टा से स्वागत किया. पंचायत के सभी पदाधिकारी सर्वश्री सुरेश साबू, नंदकिशोर राठी, विजय प्रकाश चांडक, गोपाल राठी सायत, संजय राठी, दामोदर बजाज, विजय लोहिया, नरेश झंवर, नितिन सारडा, संजय जाजू, मनमोहन जाजू, मोहन राठी, श्यामसुंदर अटल, कमल सोनी, नंदलाल सारडा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, ओमप्रकाश चांडक, प्रमोद राठी, राजेश चांडक, विनोद साबू, ठाकुरदास राठी, उषा राठी, माधवी करवा, गौरल साबू, कविता मोहता, सीमा कलंत्री, स्मिता कासट, आशा गग्गड, शिल्पी मंत्री, संगीता टवानी, रितेश चांडक, गणेश मंत्री, गोकुल मोहता, दीपेश लढ्ढा, दुर्गाशंकर शर्मा, अक्षय शर्मा, गोपाल सोनी, महेश लढ्ढा, आत्माराम उपाध्याय, संतोष हेडा आदि सहित अनेक की उपस्थिति रही. महिलाओं ने भी सहभाग किया.

* अत्यंत सुंदर श्रृंगार
भगवान राधा कृष्ण का मनमोहक श्रृंगार किया गया. गर्भगृह को विविध रंगों के गुब्बारों से सजाया गया. अबीर गुलाल से सारा वातावरण सराबोर हो गया था. बडे दिनों बाद माहेश्वरी भवन में होली का ऐसा रंग जमा. राधाकृष्ण की दिव्य प्रतिमा की तस्वीरें लेने की होड मची थी.

* लगा दी भजनों, फाग गीतों की झडी
दीपक उपाध्याय और महेश शर्मा ने साथी कलाकारों संग मिलकर ऐसा मुग्ध किया कि हर कोई कान्हा की भक्ति में डूब- डूब गया. प्रसिध्द भजनों के साथ फाग गीतों की झडी ने सभी को आनंदित, रोमांचित कर दिया था. जिसमें आज बिरज में होली रे रसिया…, खेले मसाने में होरी दिगंबर….., दीवाना हूं महाकाल का, उज्जैन की सरकार का….., रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गूजर मारे रे…. होरी खेले रघुबीरा अवध में….श्याम मोहे रंग दें…… का समावेश रहा.

Back to top button