अमरावती

श्री संत लहानुजी महाराज गणेशोत्सव मंडल में बाप्पा की आरती…

अमरावती/दी.29- शुक्रवार 29 सितंबर को तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नेरपिंगलाई गांव में श्री संत लहानुजी महाराज गणेशोत्सव मंडल को भेंट देकर तिवसा विधानसभा चुनाव प्रमुख तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वानखडे के हाथों हजारों भक्तों की मौजूदगी में मठाधिपति गणपति बाप्पा की आरती की गई और नेरपिंगलाई गणपति विसर्जन रैली में भी वे शामिल हुए.

Back to top button