
अमरावती-दि.7 स्थानीय राधानगर स्थित प्रेरणा कॉलोनी निवासी विवेक प्रकाश यादव व उनकी पत्नी कोयल विवेक यादव ने गणपति बाप्पा का ग्रीन इको फे्रन्डली विसर्जन कर समाज के सामने एक आदर्श निर्माण किया है. विवेक का विवाह कोयल के साथ हुआ था. विवाह के पश्चात उनका यह चौथा गणेश उत्सव है. उन्होंने विवाह के पश्चात इको फ्रेन्डली गणेश उत्सव मनाया.
विवेक यादव व उनकी पत्नी कोयल यादव ने अपने घर पर ही गणपति बाप्पा का आज इको फे्रन्डली विसर्जन किया. जिसमें उन्होंने एक प्लास्टिक के टब के पानी में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित की. मूर्ति विसर्जित किये जाने के पश्चात यादव परिवार व्दारा मूर्ति की मिट्टी से आम के पौधे का रोपण किया जाएगा. यादव दम्पति के इस अनोखे उपक्रम की चर्चा परिसर में की जा रही है.