अमरावती

ढोल-ताशा के गूंज के साथ निकली बप्पा की विसर्जन शोभायात्रा

चांदुर रेल्वे में सार्वजनिक गणेश मंडलों का आयोजन

चांदुर रेल्वे/दि.4- शहर में युवक कांति राजे वीर संभाजी गणेशोत्सव मंडल के भक्तों ने ढोल ताशा की गूंज के साथ हजारों भक्तों की उपस्थिति में बप्पा को विदाई दी. शहर के आठ गणेश मंडलों ने विसर्जन शोभायात्रा न निकाली. इन मंडलों में से सरदार गणेशोत्सव मंडळ आजादी से पूर्व का मंडल है. तथा खडकपुरा के युवक गणेशोत्सव मंडल को 50 साल पूरे हुए है. इसके साथ ही क्रांति चौक स्थित गणेशोत्सव मंडल को 34 वर्ष पूर्ण हुए. यहां पर बप्पा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई थी. इसके अलावा राजे विर संभाजी गणेशोत्सव मंडल में लालबाग का राजा की प्रतिकृति रहनेवाली श्री की मूर्ति स्थापित कर दस दिनों तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. बप्पा की विसर्जन शोभायात्रा भी धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा में भगवा ध्वज हाथ में लेकर बडी संख्या में युवक सहभागी हुए थे. शोभायात्रा दौरान पुलिस विभाग ने शांति एवं सुव्यवस्था रखने के लिए बंदोबस्त रखा था.

Related Articles

Back to top button