बापरे … : लाल मुंह के बंदरों की विदेश में तस्करी
अमेरिका में संशोधन के लिए बडे पैमाने पर मांग
* दिल्ली के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्युरो ने किया अलर्ट
अमरावती/ दि.24– विश्व स्तर पर भारतीय वन्य प्राणियों की तस्करी का ट्रेड बढ गया है. अब सीधे जिंदा लाल मुंह के बंदरों की तस्करी की जा रही है. इससे संबंधित यंत्रणा को जोरदार झटका लगा है. अमेरिका में संशोधन के लिए लाल मुंह के बंदरों की बडे पैमाने पर मांग की जा रही है. इसपर दिल्ली के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्युरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने देश में अलर्ट किया, जिससे खलबली मच गई है.
डब्ल्यूसीसीबी यह संस्था सीबीआई के समकक्ष है और भारत से विदेश में होने वाले वन्य प्राणियों की तस्करी पर नियंत्रण रखने का काम करती है. विश्व स्तर पर वन्यजीव तस्करी के बारे में भारत के वन्यजीव विभाग और राज्य शासन को अवगत कराती है. इसी श्रृंखला में डब्ल्यूसीसीबी की अतिरिक्त संचालक तिलोत्तमा वर्मा ने भारत के सभी प्रधान मुख्य वन संरक्षक को 5 मई 2022 के दिन एक पत्र के व्दारा लाल मुंह के बंदरों की तस्करी के बारे में अलर्ट किया है. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की कक्षा में आने वाले लाल मुंह के बंदर पर लेबॅरेटरी कार्पोरेशन ऑफ अमेरिका में संशोधन किया जा रहा है, इसके कारण भारतीय लाल मुंह के बंदरों की मांग बढ रही हेै, इसके लिए लाखों डालर का सौदा होने के कारण डब्ल्यूसीसीबी ने देशभर में अलर्ट जारी किया है. जिस जगह पर लाल मुंह के बंदर अधिक पाये जाते है, उस क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गए है.
* महाराष्ट्र में पाये जाते है बंदर
लाल मुंह के बंदर खासतौर पर राज्य के माहुर, चिखलदरा, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर नाशिक, लोणावला, लोणार, मुक्तागिरी, रामटेक, सह्याद्री पर्वतीय श्रृंखला, सालबर्डी, नागपुर, गडचिरोली समेत कुछ धार्मिक स्थल परिसर में पाये जाते है.
* ऐसी की जाती है तस्करी
जिंदा लाल मुंह के बंदर हवाई जहाज से ले जाना कठिन हो जाने के कारण यह तस्करी कार्गो जहाज और हिमालय से नेपाल, भुतान, बांग्लादेश इस मार्ग से की जाती है. जिस जगह बंदरों की मांग रहती है, उस जगह तस्कर पहुंचाये जाते है. स्थानीय तस्करों को हाथ में लेकर दिल्ली, बिहार से दलालों तक बंदरों को पहुंचाया जाता है, इस तरह का निष्कर्ष डब्ल्यूसीसीबी ने जारी किया है. प्रमुख तस्करों के माध्यम से जहाज या रास्ते के मार्ग से सीमा पार की जाती है.
* लाल मुंह के बंदर की यातायात पर पाबंदी
वैश्वीक व्यापार में भारत ने लाल मुंह के बंदरों की यातायात पर बंदी लागू की है. मगर अमेरिका में संशोधन के लिए भारत के यहीं बंदरों का उपयोग किये जाने के कारण मांग बढ गई है. इससे पहले बाघ, तेंदुए, सांप की तस्करी ने नाक में दम कर रखा था. अब लाल मुंह के बंदरों की मांग की जाने लगी है. इस वजह से दिल्ली के डब्ल्युसीसीबी ने राज्य को अलर्ट किया है.