बार एसो. में त्रिकोणी मुकाबला होना तय
अध्यक्ष, सचिव व ग्रंथालय सचिव पद के लिए किन-किन दावेदार
* कोई भी अपना नामांकन वापिस लेने फिलहाल तैयार नहीं, 26 को साफ होगी स्थिति
अमरावती/दि.23 – जिला वकील संघ में इस समय निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत गत रोज नामांकन दाखिल करने वाले दिन जिला वकील संघ के 11 पदों के लिए 21 नामांकन प्राप्त हुए. जिसमें से अध्यक्ष पद सहित एक सचिव व एक ग्रंथालय सचिव पद के लिए 3-3 इच्छूकों ने अपने नामांकन दाखिल किये है. वहीं 7 कार्यकारी सदस्य पद के लिए 10 दावेदार मैदान में है. इसमें से फिलहाल कोई भी दावेदार नामांकन वापिस लेकर मैदान छोडने की तैयारी में दिखाई नहीं दे रहा. विशेष तौर पर अध्यक्ष, सचिव व ग्रंथालय सचिव पद की रेस में रहने वाले सभी दावेदार चुनाव लडने को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे है. जिसकी वजह से यह अभी से तय है कि, इस बार जिला बार एसो. के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे सकता है. हालांकि 26 मार्च को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद अंतिम स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी.
बता दें कि, जिला वकील संघ की 11 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के लिए आगामी 30 मार्च को मतदान कराया जाना है. जिसके लिए कल शुक्रवार 22 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई. नामांकन का समय समाप्त होने तक अध्यक्ष पद के लिए एड. अतुल चुटके, एड. नंदकिशोर कलंत्री व एड. विश्वास काले, एक सचिव पद के लिए एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, एड. रमेश माली व एड. मोहन मोरे तथा एक ज्वॉईंट सेक्रेटरी यानि ग्रंथालय सचिव पद के लिए एड. प्रीति खंडारे, एड. मोहन किल्लेकर व एड. मो. वसीम शेख अहमद ऐसे तीन-तीन वकीलों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किये गये. वहीं एक उपाध्यक्ष पद के लिए एड. आशीष लांडे व एड. एन. डी. राउत ऐसे दो वकीलों द्वारा नामांकन पेश किये गये. इसके साथ ही 7 कार्यकारी सदस्य पदों के लिए 10 वकीलों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया है. जिनमें एड. सारिका भोंगडे, एड. साहू चिखले, एड. गजानन गायकवाड, एड. सूरज जामठे, एड. मनोज कांबले, एड. मनोज खंडारे, एड. सोनाली महात्मे, एड. निर्मल मांगल्य, एड. विक्रम सरवटकर एवं एड. पुरुषोत्तम वैद्य का समावेश है. ऐसे में यदि आगामी 26 मार्च को किसी भी दावेदार द्वारा अपने कदम वापिस नहीं लिये जाते है, तो 30 मार्च को जिला वकील संघ के प्रत्येक पद के लिए निश्चित तौर पर मतदान के जरिए चुनाव करवाया जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला वकील संघ के चुनाव की रेस में रहने वाले प्रत्येक इच्छूक दावेदार द्वारा अभी से ही मतदाता सदस्य रहने वाले वकीलों से संपर्क करते हुए अपना-अपना प्रचार किया जा रहा है.
बता दें कि, जिला बार एसो. के चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर एड. उज्वल सोनोने तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के तौर पर एड. बी. एस. ताजी, एड. अतुल काकडे, एड. पंकज तावरे, एड. मुकेश देशमुख, एड. भूषण कोकाटे, एड. सुधीर तायडे द्वारा जिम्मा संभाला जा रहा है. जिनकी देखरेख के तहत जिला वकील संघ के चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ रही है.