अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

साईयोगी रेस्टारेंट में बिना अनुमति चल रहा था बार

भातकुली पुलिस ने मारा छापा, 3 नामजद, सवा लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.12 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्यापुर रोड स्थित साईयोगी रेस्टारेंट व लॉन में चोरी-छिपे तरीके से देशी व विदेशी शराब की अवैध विक्री जारी रहने का मामला उजागर हुआ है. इस रेस्टारेंट पर भातकुली पुलिस ने छापा मारकर 3 आरोपियों को नामजद किया है. साथ की करीग सवा लाख रुपए मूल्य का माल भी जब्त किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक साईयोगी रेस्टारेंट व लॉन में बिना अनुमति देशी व विदेशी शराब की विक्री होने की जानकारी मिलते ही भातकुली पुलिस के दल ने इस रेस्टारेंट पर छापा मारा तथा रेस्टारेंट के संचालक प्रमोद विष्णुपंत तलोकार (45, भवानी चौक, कुंभारपुरा, भातकुली) व अतुल श्रीकृष्णराव नांदूरकर (35, कुंभारपुरा, भातकुली) से पूछताछ करते हुए रेस्टारेंट की तलाशी ली, तो रेस्टारेंट के काउंटर के टेबल के नीचे, किचन में स्थित भट्टी के गड्ढे में तथा रेस्टारेंट के पीछे स्थित हॉल में देशी दारु बॉबी संतरा 90 एमएल की 127 बोतल, मैकडॉल नंबर वन 180 एमएल की 18 बोतल, रॉयल स्टैक 180 एमएल की 6 बोतल बरामद हुई. इस समय प्रमोद तलोकार पुलिस की नजर बचाकर मौके से भाग गया. वहीं अतुल नांदुरकर को पुलिस ने पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया. जिसने बताया कि, इस रेस्टारेंट के मालिक बालू विष्णुपंत तलोकार (55, भातकुली) के कहने पर प्रमोद तलोकार अपने दुपहिया वाहन पर देशी व विदेशी शराब लेकर आता है. जिसकी इस रेस्टारेंट में बिना अनुमति विक्री की जाती है और पूरा हिसाब-किताब बालू तलोकार को वॉट्सएप के जरिए भेजा जाता है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र दारु बंदी अधिनियम की धारा 65 (इ) व 83 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button