अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

बारा ज्योर्तिलिंग महिमा और हवन पूर्णाहुति से हुई समाप्ती

हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

चांदूर रेलवे/दि.1- कौंडण्यपुर माँ रुक्मिणी माता की पावन भूमि के समीप
चांदूर रेलवे नगरी में पुरुषोत्तम श्रावण मास और अधिकमास के उपलक्ष्य में शिवमहापुराण यज्ञ का अंतिम दिवस के दिन वृंदावन निवासी पूज्य शिवम कृष्णाजी महाराज ने बारा ज्योर्तिलिंग महिमा का सुंदर वर्णन करते हुए शिव भजन के साथ राधा राणी के सुंदर भजन उपस्थित भक्तगण बड़ी संख्या में झूमते नजर आये. श्याम 7 बजे पांच हवनकुंड स्थापित कर विधिवत मंत्र उपचार से हवन किया गया. इस हवन में मुख्य यजमान नारायण प्रल्हाद कलावटे तथा एक दिन जिस यजमान को शिव अभिषेक, व्यासपीठ पूजन, शिवपुराण पूजन तथा कथा वाचक पूज्य शिवम कृष्णाजी महाराज का सन्मान करने का अवसर दिया गया, ऐसे सभी यजमान द्वारा शिवमहापुराण हवन पुर्णाहुति कर शिव आराधना करते आरती कर प्रसाद लेकर शिवपुराण कथा को विराम दिया गया. व्यासपीठ से कथा वाचक पूज्य शिवम कृष्णाजी महाराज के हाथों राजस्थानी महिला मंडल के सभी महिलाओं का सन्मान किया. यह आयोजन सुंदर और नियोजन के अनुसार संपन्न हुआ. इसलिए आयोजक समिति का व्यासपीठ से आभार प्रकट किया गया.
* हजारों शिवभक्त ने सोमवार को लिया महाप्रसाद का लाभ
शिवभक्त परिवार की ओर से 24 से 30 जुलाई शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया. इसमें सोमवार 31 जुलाई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक यशवंत मंगल कार्यालय में हजारों शिवभक्त ने महाप्रसाद का लाभ लिया. इस समय भोजन व्यवस्था समिती के किशोर गंगन, विजयकांत भुत, गोकुलचंद जालान, राजकुमार जालान, सुनिल भुत, कन्हैया वाधवानी, सचिन वर्मा, शिट्टू जालान, रोशन जालान, डॉ. राजेश जाजू, डॉ. लिना जाजू, नितिन गंगन, जयंत टावरी, गोलु जालान, आशिष जालान, गुड्डू शर्मा, अभिजीत तिवारी, नितेश उदयपुरिया, सचिन चंदाराणा, विक्की रॉय, नितिन राठी, सुभाष जालान, नारायण भारूका, रमेश उदयपुरिया, गोपाल कलावटे, अशोक जालान, सचिन मोदी, संजय जालान, विनोद अग्रवाल, महेश कलावटे, गिरधारीलाल भूत, पूरण कलावटे, राजू रॉय, मनीष रॉय, सचिन भूत, सचिन मोदी, धनराज भूत, शिवा वाधवानी के साथ राजस्थानी महिला मंडल की महिलाओं ने विशेष परिश्रम लिया तथा समस्त शिवभक्त तथा श्याम परिवार के कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से सेवा दी.

Related Articles

Back to top button