अमरावती

बर्‍हाणपुर-औरंगाबाद हाइवे अब फोरलेन

केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान

* 784 करोड़ खर्च को स्वीकृति
जलगांव/दि.6- इंदौर से औरंगाबाद अब कम समय में पहुंचा जा सकेगा. महाराष्ट्र के जलगांव तथा मध्यप्रदेश के बर्‍हाणपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 753 एल के शाहपुर बायपास से मुक्ताईनगर क्षेत्र की सड़क को फोरलेन करने के काम को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल के तहत स्वीकृति दी गई है. भारतमाला प्रकल्प अंतर्गत 784 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत मंजूर की गई है. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह घोषणा की.
फिलहाल यह मार्ग डबललेन का है. पहुर के पास एनएच 753 एफ के जंक्शन से शुरु होता और बुर्‍हाणपुर को जोड़ता है. इसमें महाराष्ट्र के जामनेर, बोदवड, मुक्ताईनगर और खंडवा के पास एनएच 347 बी को भी शामिल किया गया है. प्रस्ताविक मार्ग के दापोरा, इच्छापुर, मुक्ताईनगर में आवश्यक स्थलों पर बायपास का प्रावधान किया गया है. गडकरी ने बताया कि इंदौर से औरंगाबाद जाने का फासला कम होगा, ईंधन और समय की बचत होगी.

 

Related Articles

Back to top button