अमरावती

बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 6 घायल

तुमसर- गोंदिया राज्य मार्ग के नवेगांव के पास की घटना

भंडारा/ दि. 19- गोंदिया जिले के घिवारी गांव में विवाह समारोह निपटाकर कल 18 अप्रैल की रात वापस लौटते समय बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सडक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सडक हादसा तुमसर-गोंदिया राज्य मार्ग के नवेगांव के पास हुआ.
कान्हल गांव निवासी सुनील ज्ञानीराम कस्तुरे का विवाह लोदी टोला (घिवारी) गोंदिया के श्यामराव लिल्हारे की बेटी के साथ मंगलवार की रात संपन्न हुआ. उस विवाह में कान्हल गांव के बाराती शामिल होने गए थे. विवाह समारोह निपटान के बाद बाराती गांव की ओर वापस लौट रहे थे. इस बीच तुमसर-गोंदिया राज्य मार्ग पर स्थित नवेगांव के पास रात 12.30 बजे चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया. यह देखकर वाहन चालक वाहन से बाहर कूद गया. इसके बाद वाहन चकनाचूर हो गया. इस हादसे में दुल्हे का भाई सूर्यप्रकाश कस्तुरे को मामूली मार लगी थी. वह वाहन से बाहर निकला और उसने वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसमें विश्वनाथ बिहारी कस्तुरे (45,कन्हाल गांव) व देवचंद सुखराम दमाहे (42, खमारी) को काफी मार लगी और अमरदीप जयसिंग कस्तुरे (14), पंकज अरूण बर्वेकर (28), पट्टु रामा लिल्हारे (31, सभी कन्हालगांव), माणिक नागपुरे (49, बेरडीपार) का घायलों में समावेश है. पीछ से उसी विवाह में शामिल वाहन आया. उसी वाहन में सभी को तुमसर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनमें से खामरी के देवचंद दमाहे की रास्ते में मौत हो गई और आगे के इलाज के लिए रात के समय भंडारे के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. विश्वनाथ कस्तुरे की मौत हो गई. बाकी घायलों पर इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button