
* प्रताडित होकर महिला ने खुद को आग लगा ली थी
* जुनी बस्ती बडनेरा परिसर की घटना
अमरावती /दि.7– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के जुनी बस्ती बडनेरा निवासी महिला को एक व्यक्ति ने चरित्र पर लांछन लगाते हुए प्रताडित किया था. इस बात से तंग आकर महिला ने खुद के शरीर पर रॉकेल डालकर अपने आपको जलाते हुए आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में जिला व सत्र न्यायालय ने आरोपी सुरेश माणिकराव गवई को अपराध से बाईज्जत बरी कर दिया है.
अदालत में दायर दोषारोपपत्र के अनुसार मृत महिला ने अपनी साइकिल आरोपी सुरेश गवई के पास गिरवी रखी थी. मगर महिला रूपये देने में उसे टाल रही थी. तब दोनों के बीच विवाद हुआ था. इतना ही नहीं तो आरोपी ने शराब के नशे में महिला के चरित्र पर संदेह निर्माण होनेवाली करतूत की थी. इतना ही नहीं तो आरोपी ने महिला को गालिया दी और कहा कि तू यहां मत रह. यहां से जाकर कहीं जान दे दे. इस पर महिला ने खुद के शरीर पर रॉकेल डालकर घर के बाहर खुद को आग लगा ली. इस समय महिला के पति ने पत्नी को बचाने का प्रयास किया. उसके बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. महिला की सास ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने दफा 306 के तहत अपराध दर्ज किया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. तहकीकात के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में दोषारोपपत्र दायर किया. आरोपी की ओर से एड. जितेन्द्र देशमुख ने दलीले पेश करते हुए आरोपी पर लगे अपराध को निराधार बताया. अदालत ने एड. जितेन्द्र देशमुख की दलीलो को मान्य करते हुए आरोपी सुरेश गवई को अपराध से बाईज्जत बरी कर दिया.