बारी समाज के नेता अशोक वसूले अब प्रहार में
गडकरी व फडणवीस के विश्वासपात्र के तौर पर रही वसूले की पहचान
* वसूले ने बच्चू कडू के नेतृत्व पर जताया विश्वास, बारी समाज को न्याय दिलाने की बात कही
अचलपुर/दि.6 – अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बेहद प्रभावी रहने वाले बारी समाज के नेता अशोक वसूले ने भाजपा से अपना दामन छूडाते हुए अब प्रहार जनशक्ति पार्टी का झंडा थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद विश्वासपात्र रहने वाले बारी समाज के नेता अशोक वसूले ने प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि, भाजपा द्वारा बारी समाज को हमेशा ही आश्वासनों के भरोसे रखा गया. ऐसे में उन्होंने बारी समाज को न्याय दिलाने के लिए विधायक बच्चू कडू को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है. जिसके चलते अब अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में विधायक बच्चू कडू की स्थिति बेहद मजबूत होती नजर आ रही है.
अशोक वसूले के मुताबिक केंद्र सहित राज्य में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद भाजपा द्वारा बारी समाज की हमेशा ही अनदेखी की जाती रही है. वहीं विधायक बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले बारी समाज बंधुओं द्वारा बताये गये सभी कामों को बिना कोई पक्षपात किये पूरा किया. जिसके तहत विधायक बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में बारी समाज भवन का निर्माण कराने के साथ ही विविध विकासात्मक, शैक्षणिक व सामाजिक काम करते हुए बारी समाज बंधुओं का विश्वास जीता. ऐसे में बारी समाजबंधुओं द्वारा विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी का समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
अब तक भाजपा के साथ रहे बारी समाज के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अशोक वसूले सहित महादेव वसूले, मोहन केदार, उत्तम कुर्हाडे, विलास डकरे, वासुदेव कुर्हाडे, डॉ. नेमाडे, मोहन सातपुते, सतीश दाभाडे व प्रमोद इंगोले जैसे बारी समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी प्रहार पार्टी में प्रवेश किया. इस अवसर पर प्रहार पार्टी के मुखिया विधायक बच्चू कडू ने बारी समाज के सभी पदाधिकारियों का प्रहार पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि, वे बारी समाज की सभी समस्याओं को हल करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे.