* सागर भट्टी और साथियों का आयोजन
* कैश प्राइज और ट्रॉफी भी
अमरावती/दि.22 – 2 वर्ष कोरोना के कारण गरबा रास जैसे आनंद व उपासना के क्षणों से दूर रहे गरबा रास प्रेमियों के लिए होटल ग्रैंड महफिल के बंधन लॉन पर इस बार नवरात्रि में भव्य गरबा रास का आयोजन होने जा रहा है. जहां स्वर गुंजन म्यूझिक ग्रुप गरबा गीतों की तान छेडेंगा और हजारों गरबा प्रेमी थिरक उठेंगे. ऐसी जानकारी आयोजक सागर हरीश भट्टी ने दी. उन्होंने बताया कि, रोज ही कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी. गरबा प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में बैरिस्ता 2022 गरबा रास में सहभागी होने की अपील भी भट्टी ने की है.
* 35 हजार वर्ग फीट का पंडाल
भट्टी ने बताया कि, बंधन लॉन में 26 से 4 अक्तूबर दौरान भव्य गरबा रास का आयोजन 35 हजार वर्ग फीट के पंडाल में होने जा रहा है. जिसमेें भव्य स्टेज और बडा आर्केस्ट्रा ग्रुप होगा. बडी विस्तृत जगह होने से गरबा प्रेमियों के आनंद में बेशक बढोत्तरी होगी. ऐसे ही खानपान के वेज स्टॉल भी वहां अलग से लगाये जा रहे है.
* सभी पैटर्न और थीम पर थिरकेंगे
गरबा रास 26 सितंबर से रात 7 से 10 बजे दौरान रहेगा. अंतिम 5 दिन रात्री 12 बजे तक उत्सव की धूम रहेगी. हर दिन अलग-अलग थीम रखी गई है. जिसमें ग्रुप, कपल, सोलो, थीम पैटर्न और अलग-अलग प्रकार के साथ परिवार के साथ गरबा की ताल पर युवा थिरकेंगे. आनंदमय वातावरण होगा.
* रोजाना पुरस्कार
सागर भट्टी ने बताया कि, बैरिस्ता 2022 का उद्देश्य लोगों को आनंदीत करना है. इसके लिए ग्रुप गरबा मेें शामिल विजेताओं को रोजाना कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी.
* कलाकारों की उपस्थिति
टीवी और सिने जगत के कलाकारों को विशेष आकर्षण के रुप में आमंत्रित किया गया है. उनकी उपस्थिति निश्चित ही गरबा रास का मजा बढाएंगी. उनके हाथों पुरस्कार से विजेता का आनंद द्बिगुणित होगा. भट्टी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध गायक कलाकार सतीश श्रीवास, सुमित श्रीवास और उनके साथी का स्वर गुंजन म्यूझिक ग्रुप रहेगा. साउंड का जिम्मा रॉयल साउंड संभाल रहे है. सागर भट्टी ने आयोजन के भव्य-दिव्य होने के साथ उसका आनंद लेने का अनुरोध शहर वासियों से किया है.
* 24-25 को प्रशिक्षण
गरबा प्रेमियों के लिए सुंदर आयोजन के साथ प्रशिक्षण की भी व्यवस्था आयोजकों ने की है. 24 और 25 सितंबर को बंधन लॉन में शाम 4 से 6 बजे के दौरान नगर के प्रसिद्ध कोरिओग्राफर राहुल सेदानी गरबा रास सिखाएंगे. भट्टी ने नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए भी आने की अपील की है.