अमरावती
बंधन लॉन पर बारिस्ता गरबा की धूम
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/z.jpg?x10455)
अमरावती-दि.30 स्थानीय होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर आयोजीत बारिस्ता गरबा उत्सव-2022 का आयोजन बडे उमंग व उल्लास के साथ चल रहा है और रोजाना ही यहां पर गरबा खेलने हेतु गरबा प्रेमियों की भीड उमड रही है. साथ ही साथ गरबा देखने हेतु शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हो रहे है. कल गरबा आयोजन के चौथे दिन बंधन लॉन पर माता रानी के चतुर्थ स्वरूप का बडे विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया. जिसके बाद यहां पर बडी धूमधाम के साथ गरबा का प्रारंभ हुआ.
इस अवसर पर इस गरबा उत्सव के मुख्य आयोजक सागर भट्टी के साथ ही हरीश भट्टी, चंद्रेश भट्टी, धनंजय चक्रे, राजेश भट्टी, कोरिओग्राफर राहुल सेदानी तथा संगीत संयोजक सुमित श्रीवास आदि उपस्थित थे.