अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल से बंधन लॉन पर रहेगी बरिस्ता गरबा की धूम

आज शाम फ्री वर्कशॉप का होगा आयोजन

* 11 अक्तू. तक रोजाना अलग-अलग थीम पर गरबा रास
* गरबा में हर दिन दिया जाएगा एक नारीशक्ति पुरस्कार
* अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में युवा उद्योजक सागर भट्टी का उपक्रम
अमरावती /दि.2- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के युवा उद्योजक व सामाजिक कार्यकर्ता सागर भट्टी द्वारा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत स्थानीय कैम्प परिसर स्थित होटल महफील इन के बंधन लॉन पर बरिस्ता गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. विगत 3 वर्षों से प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के निमित्त आयोजित किये जानेवाले इस गरबा महोत्सव के तहत आज नवरात्रोत्सव की पूर्व संध्या पर होटल महफील इन के बंधन लॉन पर बरिस्ता गरबा के मुख्य आयोजक सागर भट्टी की ओर से नि:शुल्क गरबा वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके उपरान्त कल 3 अक्तूबर से आगामी 11 अक्तूबर तक रोजाना अलग-अलग थीम के साथ गरबा उत्सव आयोजित किया जाएगा.
विगत 3 वर्षों से उनके द्वारा आयोजित गरबा उत्सव को मिलने वाले भव्य प्रतिसाद को देखते हुए बरिस्ता गरबा उत्सव के मुख्य आयोजक तथा गीताई ऑर्फोनेज के संस्थापक अध्यक्ष व युवा उद्योजक सागर भट्टी द्वारा इस वर्ष होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर दो गरबा ग्राउंड साकार करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते होटल महफील इन के बंधन लॉन पर करीब सवा लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में गरबा पंडाल साकार किया गया है और इस भव्य पंडाल में गरबा रास के आयोजन हेतु तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. जहां पर आज शाम गरबा रास हेतु नि:शुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. जिसके उपराक्त कल नवरात्रोत्सव का प्रारंभ होते हीे गरबा पंडाल में घट व माता की चौकी स्थापित करते हुए रोजाना शाम 6 से रात 10 बजे तक गरबा रास उत्सव का प्रारंभ होगा. स्वर गूंजन बैंड के संचालक सुमित सतीश श्रीवास के सहयोग से आयोजित किये जा रहे बरिस्ता गरबा उत्सव सीजन-3 में 3 से 11 अक्तूबर के दौरान सभी 9 दिन अलग-अलग थीम पर गरबा खेला जाएगा. जिसके तहत ट्रेडिशनल, सोशल अवेअरनेस, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, तिरंगा, बॉलीवुड तथा प्रिन्स-प्रिन्सेस जैसी थीम का समावेश रहेगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, नवरात्रोत्सव के दौरान मां जगदंबा के रुप में आदिशक्ति का पूजन करने हेतु आयोजित किये जाने वाले इस गरबा उत्सव में नारीशक्ति को सम्मानित करने हेतु एक नई व अनूठी परंपरा शुरु की जा रही है. जिसमें 9 दिवसीय नवरात्रोत्सव के दौरान इस गरबा उत्सव में 9 नारियों को नारीशक्ति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. जिसके तहत अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं व युवतियों को आयोजकों द्वारा नारीशक्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
इस जानकारी के साथ ही बरिस्ता गरबा उत्सव के आयोजक सागर भट्टी ने सभी गरबा प्रेमियों व माता रानी के भक्तों से हर साल की तरह इस वर्ष भी होटल महफील इन के बंधन लॉन पर आयोजित होने जा रहे बरिस्ता गरबा उत्सव में शामिल होने तथा इस आयोजन को सफल बनाने का आवाहन किया है.

* गरबा रास में परंपराओं का होगा पूरी तरह पालन
बता दें कि, बरिस्ता गरबा उत्सव में नवरात्रोत्सव से जुडी तमाम परंपराओं का प्रतिवर्ष पूरी तरह से पालन किया जाता है. जिसके तहत नवरात्रोत्सव के दौरान रोजाना शाम देवी मां की आरती करते हुए गरबा उत्सव का प्रारंभ किया जाता है और रात में देवी मां की आरती के साथ ही गरबा रास का समापन होता है. इस परंपरा का इस वर्ष भी पालन किया जाएगा. जिसके तहत आयोजकों द्वारा अपने स्तर पर तय किये गये नियम के तहत गरबा पंडाल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही बरिस्ता गरबा उत्सव में गरबा रास खेलने के साथ-साथ यहां आने वाले परिवारों के क्वॉलिटी टाइम व मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किये गये है, जिसके तहत यहां पर फूड कोर्ट साकार करने के साथ ही बच्चों हेतु जम्पर व टैंम्पोलिन भी उपलब्ध कराये गये है.

* सुरक्षा के कडे इंतजाम
बरिस्ता गरबा उत्सव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जिसके तहत सुरक्षा रक्षकों व बाउंसरों की तैनाती करते हुए सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर आयोजित होने वाले बरिस्ता गरबा उत्सव में पुलिस विभाग द्वारा दिये जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरुप प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड चेक करने के बाद ही उसे भीतर प्रवेश दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button