अमरावती

महाकाली मंदिर में हुआ बरकत वितरण कार्यक्रम

तकरीबन 15 हजार भक्तों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.6 – हिंदू मोक्षधाम के निकट स्थित महाकाली माता मंदिर में बीते 35 सालों बरकत वितरण का कार्य शुरु है. इस वर्ष भी यह परंपरा कायम रखते हुए शक्तिपीठाधिश्वर शक्ति महाराज के हाथों दीपावली पर्व पर कल गुुरुवार को श्रद्धा के साथ भक्तों को बरकत का वितरण किया गया.
गुरुवार की रात 9 बजे महाकाली माता की महाआरती के बाद शक्ति महाराज के हाथों बरकत का वितरण आरंभ हुआ. प्रत्येक वर्ष तकरीब 15 हजार भक्तों को दूसरे दिन तडके 4 बजे तक बरकत वितरित की जाती है. बरकत पाने के लिए भक्तों की कतारे लगती है. कोरोना महामारी के चलते बीते 2 वर्षों से मंदिर बंद थे. हाल की घडी में कोरोना में आयी शिथिलता को देखते हुए सरकार ने कोरोना नियवलि का पालन करते हुए मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है. इसलिए इस वर्ष प्रशासन की ओर से दिये के नियमावलि का पालन करते हुए बरकत का वितरण किया गया. विशेष बात यह है कि भक्तों का कहना है कि शक्ति महाराज से प्राप्त बरकत अपने घर, होटल, दुकान में रखी तो माता की कृपा बनी रहती है. यह बरकत वितरण का कार्यक्रम सादगी के साथ और पुलिस के कडे बंदोबस्त में आयोजित किया गया था.

Related Articles

Back to top button