अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बरखा शर्मा बेटे व भाई के साथ पहुंची कुंभ स्नान करने

अमरावती/दि.10 – बडनेरा निवासी प्रतिष्ठित नागरिक राजू शर्मा की पत्नी तथा ख्यातनाम लेखिका व कवियित्री बरखा शर्मा ने गत रोज अपने बेटे व भाई के साथ महाकुंभ निमित्त प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में बडी आस्था व श्रद्धापूर्वक डूबकी लगाई. साथ ही कुंभ क्षेत्र में संतजनों का दर्शन करते हुए वापसी की यात्रा के समय चित्रकूट धाम के भी दर्शन किए.

Back to top button