* हॉकी जिंदा रखने के लिए शम्स परवेज की कडी मेहनत
अमरावती/ दि. 20– टाटा नगर जमशेदपुर में आगामी आज से 1 मई तक हॉकी इंडिया की दूसरी जुनियर अकादमी नेैशनल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विदर्भ से बेरार हॉकी अकादमी पुरुष की टीम भी हिस्सा लेगी. अमरावती सहित विदर्भ में हॉकी को जिंदा रखने के लिए कडी मेहनत करने वाले शम्स परवेज राज के प्रयासों से पिछले दिनों राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली टीम का चयन किया गया.
इस टीम का चयन करने के लिए 13 से 17 अप्रैल तक जिला स्टेडियम में चयन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें गुप्तान गोलू गुप्ता, उप कप्तान कुलवीर रेड्डी के साथ टीम में आयुष बंटे, प्रकाश दरेकार, अब्दुल उमेैर, गोलु गुप्ता, करण ठोसरे, माज जिशान बेग, कन्हैया राजू, मोहम्मद अदनान, अर्थव वाघमारे, हरविजय कुमार, मोहम्मद शोएब, प्रशिक भलधरे, नदीप कुरेैशी, सचिन राजगडे, शिवम त्रिपाठी, सैय्यद जैनुल, शेख आदिल का चयन किया गया है. इस टीम में कोच के रुप में भूषण सर व मैनेजर शोएब अनवर को जिम्मेदारी सौंपी गई. नैशनल जुनियर अकादमी चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए चुनी गई टीम का पूर्व महापौर विलास इंगोले, विदर्भ हॉकी टीम के मिर्झा नईम बेग, हाजी मुश्ताक, अनवर अहेमद, तनवीर जमाल, एड. जिया खान, मनिषा आखरे, नसिर जमाल, साबीर अली, मोहसीन खान, शम्स परवेज राज ने अभिनंदन किया और टीम को बेेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.