अमरावती/ दि. 14– भगवान श्री रामदेव बाबा के प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में बुधवार सबेरे बसंत पंचमी का पर्व उत्साह से मनाया गया. बाबा की माघ मेला उपलक्ष्य भव्य ज्योत आरती के साथ विद्या की देवी सरस्वती का पूजन किया गया. केशरभात का भोग लगाया गया. देवी- देवताओं के जयकारे के साथ सभी ने एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी.
आनंदमय वातावरण में मित्र परिवार के सर्वश्री श्रीकिसन व्यास, कन्हैया गोयल, विजयदादा उपाध्याय, संजय अग्रवाल, डॉ. रामावत, माणक वैष्णव, सोहन वैष्णव, घनश्याम वर्मा, मूंधडा, राजू रायकवार, शंकर व्यास, राजेश श्रीवास, महेश सारडा, प्रकाश उर्फ लाला श्रीमाली, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, अमित गोयल, श्यामसुंदर जोशी, मनोहर उपाध्याय, कार्तिक व्यास, नरेश व्यास, मनोज शर्मा, पदम देवडा, सुभाष सोनी, पुरूषोत्तम राठी, पूनम पंचारिया, राजेश चांडक रिध्दपुर, सागर व्यास, श्याम शर्मा, सागर गुप्ता, उमेश टावरी, शिवप्रकाश टावरी, पुरूषोत्तम वर्मा, विजय पांडे, विशाल भट्टड, दिनेश भूतडा, गौरव चोपडा, संजय एन अग्रवाल, गोविंद जोशी, गोविंद साबू, कैलाश जोशी, गोपाल बंग, मुरलीधर पंचारिया, प्रसन्न जैन, रामकुमार डोबा, संदीप व्यास, संजय शर्मा, रवि ओझा, संजय उपाध्याय, श्यामसुंदर खंडेलवाल, राजेश कश्यप, सुनीता वर्मा, सपना गुप्ता, सुषमा भूतडा, वर्षा श्रीवास, रत्ना बंग, कल्पना गुप्ता, सुरभी गुप्ता, ममता दवे, संतोष गुप्ता, पूजा वर्मा, हर्षा रामावत, सरला चौबे, नलिनी पाटिल, लक्ष्मी अग्रवाल, मनोरमा अग्रवाल, किरण लढ्ढा, राधिका राठी, संगीता रायकवार, भूमि दवे, शारदा गुप्ता आदि अनेक की उपस्थिति रही.
उल्लेखनीय है कि जयबाबारी मित्र परिवार ने शनिवार 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे से ब्यावर राजस्थान के जसगायक श्रवण गिरी और उनके साथियों द्बारा प्रस्तुत जम्मा जागरण का आयोजन किया है. जिसके लिए मित्र परिवार जी जान से जुटा है. परिवार का प्रत्येक सभासद यथोचित योगदान का प्रयत्न कर रहा है. आयोजन जोरदार, शानदार करने के लिए सभी प्रयत्नशील हैं.