अमरावती

चार साल के बच्चे पर श्वान का हमला

आवारा कुत्तों से शहर में फैली दहशत

चांदूर बाजार/ दि.8 – चा ंदूर बाजार शहर में आवारा कुत्तों की दहशत बढती जा रही है. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को आवारा कुत्तों ने 4 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे नोंच दिया. परिसर के नागरिकों ने तुरंत बालक को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुडाकर बचा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के ड्रीमलैंड कॉलोनी में रहने वाला 4 वर्षीय बालक असीम सारिया फिरोज अहेमद यह घर के सामने खेल रहा था. तभी एक आवारा कुत्ते ने उसपर हमला किया और उसे खिचते हुए ले जाने की कोशिश की. तभी कॉलोनी के कुछ लोगों ने आवारा कुत्ते के चंगुल से बालक को छुडाया, लेकिन तब तक आवारा श्वान ने बालक को बुरी तरह से नोंच दिया था. घायल बालक को तत्काल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहने से डॉक्टरों ने बच्चे को अमरावती ले जाने की सलाह दी. घायल बालक को उपचार के लिए अमरावती लाया गया. यहां पर उपचार के बाद बालक को फिर घर लाया गया. बालक के चेहरे पर और हाथ पर गंभीर चोट आयी थी. आवारा श्वानों का बंदोबस्त करने की मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है.

Back to top button