अमरावती

मूलभूत सुविधाओें के कार्य दर्जेदार किए जाए

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने कहा

अमरावती/दि.३१ – गांवों का सुनियोजित विकास करने हेतु प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं की निर्मिति होना आवश्यक है. जिसमें गांव के रास्ते, शालाएं, अस्पताल, पेय जल, विद्युत आपुर्ति आदि कार्यो के लिए राज्य सरकार द्वारा निधि उपलब्ध करवायी जाती है. इस निधि से मुलभूत सुविधाओं के कार्य दर्जेदार किए जाए ऐसा राज्य की महिला बालविकास मंत्री व जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा. वे मोर्शी तहसील के विविध गांवों के विकास कार्य की समीक्षा करने हेतु मोर्शी तहसील में उपस्थित थी. इस समय उपविभागीय अधिकारी नितिन qहगोले, तहसील कृषि अधिकारी श्रीमती राठोड सहित राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
समीक्षा दौरे पर आयी पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि गांव के सुनियोजित विकास के लिए राज्य की सभी ग्रामपंचायतों के नक्शे तैयार कर उन गांवो को विकास निधि देने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा दिया गया है. राज्य के सभी गांवों के सर्वांगिण विकास के लिए हर गांवो मे रास्ते, शाला, अस्पताल, पेयजल, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जलसंसाधन आदि सुविधाएं उपलब्ध होनी आवश्यक है. यह मूलभूत सुविधाएं सतत जारी रहे इसके लिए विकास कार्य दर्जेदार किए जाए. ऐसे निर्देश उपस्थित अधिकारियों को पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.

Related Articles

Back to top button