डेंटल कॉलेज में हुई बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला
अमरावती/दि.24 – गत 18 व 19 दिसंबर को अमरावती डेंटल कॉलेज के मुख्य शल्यक्रिया विभाग ने बेसिक लाइफ सपोेर्ट (बुनियादी चिकित्सा सहायता)की कार्यशाला आयोजित की.
इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक मुंबई के प्रचलित ‘लाइफ सपोेर्टर इंस्टीट्यूट’ से डॉ. भावना शर्मा और डॉ. श्रुति अराबत्ती को आमंत्रित किया गया. प्रसिध्द डेंटल कॉलेज के सुन्नी विशेषज्ञ डॉ. राधा सावदेकर भी कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक रही. कार्यशाला में ‘डमी मॉडल्स’ पर बीएलएस, इंजेक्शन प्रशिक्षण प्रक्रिया और विविध प्रशिक्षण सहभागियों को कराए गये.
उद्घाटन वीवायडब्ल्यूएस डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गोंधडेकर, आईडीए अमरावती की अध्यक्षा डॉ. कांचन भागवत और सचिव डॉ. मनमोहन सोनी के हस्ते किया गया.
कार्यशाला को प्रोत्साहन देने में संस्थान अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनीताई देशमुख, वैशालीताई धांडे, पूनमताई चौधरी का योगदान रहा. कार्यशाला में कुल 60 विद्यार्थी जिसमें कॉलेज विद्यार्थी, दंत चिकित्सक व कॉलेज के शिक्षक भी शामिल थे. कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. मिलिंद नाफडे, डॉ. राजश्री गोंधडेकर, डॉ. सुरेखा अजमिरे, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. पंखुडी तिवारी ने अथक प्रयास किया.