अमरावती

24 फरवरी को अनशन पर बैठेंगे

प्रहार सुरक्षा रक्षक संगठना की चेतावनी

अमरावती/ दि.21 – जिला सुरक्षा रक्षक मंडल की 2014 से स्थापना की गई. मगर अब तक कई मांगे प्रलंबित है. ज्ञापन के माध्यम से हर बार मांगों से अवगत कराया जाता है. अब तक इस बात को 9 वर्ष पूरे हो चुके है. कामगार आयुक्त ने मंडल को एक ही बार वेतन बढाकर दिया. जबकि 9 वर्ष में तीन बार वेतन वृध्दि होना चाहिए था. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 फरवरी को अनशन करेंगे, ऐसी चेतावनी प्रहार सुरक्षा रक्षक संगठना ने मुंबई कामगार आयुक्त को भिजवाये ज्ञापन में दी है.
सौंपे गए ज्ञापन में की गई मांग के अनुसार भविष्य निर्वाह निधि मंडल के पास न रखते हुए पीएफ ऑफीस में जमा करे. सुरक्षा रक्षकों को साप्ताहिक छुट्टी का वेतन मंडल दे, कामगार कल्याण मंडल की योजना का लाभ सुरक्षा रक्षकों को तत्काल लागू करे, सुरक्षा रक्षक की सभी कीट अच्छे दर्जे की हो, सुरक्षा रक्षक को डिजिटल परिचय पत्र दिया जाए जैसे अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, उपाध्यक्ष तीर्थराज गवई, संगठना अध्यक्ष संजय कदम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button