अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अलौकिक व अवर्णनीय अनुभव रहा कुंभ में संगम स्नान

अनुपमा व मुन्ना खंडेलवाल ने साझा किए प्रयागयात्रा के अनुभव

अमरावती/दि. 21 – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मुन्ना खंडेलवाल ने अपनी पत्नी अनुपमा खंडेलवाल के साथ महाकुंभ निमित्त प्रयागराज की यात्रा करते हुए त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का आनंद लिया. साथ ही प्रयागराज की यात्रा व कुंभ में संगम स्नान से जुडे अपने अनुभवों को दैनिक अमरावती मंडल के साथ साझा करते हुए बताया कि, वे अपनेआप में बेहद अलौकिक शांती देनेवाला व शब्दों से परे अवर्णनीय अनुभव रहा.
कुंभ यात्रा के पश्चात अनुपमा व मुन्ना खंडेलवाल का कहना रहा कि, इस अनुभव को शब्दों में पिरोना एक सुखद यात्रा की तरह है, जहाँ हर क्षण स्मृतियों में बस जाने लायक होता है. प्रयागराज में आस्था और श्रद्धा की लहरों ने भक्तों को अपनी गोद में समेट लिया. पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने का आनंद अवर्णनीय था, जैसे हर एक बूंद मन को शुद्ध और आत्मा को पवित्र कर रही हो. भक्तों की आँखों में भक्ति का उजियारा था और उनके मन में एक अलौकिक शांति. माँ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की संगम धारा में डुबकी लगाकर हर कोई अपने जीवन को धन्य मान रहा था. भजन-कीर्तन की मधुर धुन के बीच, सूरज की पहली किरणों ने जल पर छम-छम करते मोतियों जैसा प्रकाश बिखेर दिया. यह स्नान सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक पुनर्जन्म जैसा अनुभव था. एक ऐसी दिव्यता, जो शब्दों से परे है, पर हृदय में सदा के लिए बस जाती है. माँ गंगा में पवित्र स्नान किया, यह एक बहुत ही शुभ और आध्यात्मिक अनुभव रहा. महाकुंभ का महत्व अद्वितीय है, यह न केवल आत्मशुद्धि का पर्व है, बल्कि आस्था, श्रद्धा और दिव्यता का संगम भी है. गंगाजल में डुबकी लगाकर प्रत्येक भाविक श्रद्धालु ने न केवल अपने तन, बल्कि मन व अंतरात्मा को भी शुद्ध किया होगा.

Back to top button