अमरावती

ओसवाल नवयुवक संघ की बैटमिंटन लीग 16 व 17 जुलाई को

इच्छुकों से 7 जुलाई से पूर्व आवेदन करने का आवाहन

अमरावती/दि.30- ओसवाल नवयुवक संघ की ओर से आगामी 16 व 17 जुलाई को बैटमिंटन लीग का आयोजन किया गया है.यह प्रतियोगिता चार विभागों में होगी. जिसमें 15,21 एवं 36 वर्ष के कम आयु उम्र व 36 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे चार विभागों में यह स्पर्धा होगी.
जिला स्टेडियम पर सुबह 10 से रात 10 बजे तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रवेश लेने इच्छुकों को 7 जुलाई से पहले भूषण मेडिकल,सामरा वर्ल्ड जयस्तंभ, राजस्थान स्टील जवाहर रोड, एड्रोबल फैशन देवरणकर नगर में अपना प्रवेश आवेदन करना होगा. इस कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष निर्मल मुणोत के नेतृत्व में प्रकल्प प्रमुख अंकेश चोरडिया, हार्दिक मुणोत, हर्ष चोपड़ा, नीतेश जैन, आशीष जैन आदि तैयारी कर रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने सचिव अंकित बंबोरिया सहित अन्य सदस्य प्रयासरत हैं.

Back to top button