अमरावती

बडनेरा स्टेशन पर बैटरी कार सेवा

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी राहत

* केवल 16 रुपए चार्ज, 10 किलो भार भी ले जा सकते हैं
अमरावती/दि.21-बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर सुविधओं में लगातार बढोतरी हो रही है. अनेक लिफ्ट शीघ्र कार्यान्वित होने जा रही है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कडी में स्टेशन मास्टर ए. के. सिन्हा ने बताया कि रविवार से बैटरी कार सेवा आरंभ की गई है. शीघ्र ही ऐसी 3 कार स्टेशन पर कार्यारत होगी. इसका जिम्मा अकोला की कंपनी को दिया गया है. उसी प्रकार इसमें छोटे-बडे सभी शुल्क देकर स्टेशन में प्रवेश कर सकते और बाहर जा सकते हैं. केवल 16 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रखा गया है. प्रत्येक अपने साथ 10 किलो तक भार लेकर बैटरी कार सेवा का लाभ उठा सकता है.
कुछ माहपूर्व लंबा पाथ-वे शुरु किया गया. जिसका उद्घाटन मध्य रेल के महाप्रबंधक के हाथों किया गया. आरओबी द्वारा निर्माण किया गया यह पाथ-वे अत्यंत खतरनाक तथा तकलीफदायक होने की प्रतिक्रिया यात्रियों द्वारा व्यक्त की जा रही है. इस संबंध में रेल प्रशासन को प्राप्त शिकायतों पर ध्यान केंद्रीत कर हाल ही में बैटरी कार सेवा रेल्वेस्टेशन पर शुरु की गई है. यात्री शुल्क देकर बैटरी कार से प्लॅटफॉर्म पर आना-जाना कर सकते है. तथा रेल्वे स्टेशन से बाहर निकल सकते है. लेकिन सभी गरीब व आम यात्री इस बैटरी कार का उपयोग नहीं कर सकते.
बडनेरा रेल्वेस्टेशन से दिनभर में 60 से 65 टे्ंरनें दौडती है. हजारों यात्रियों का आना-जाना शुरु रहता है. इसलिए यहां पर यदि लिफ्ट शुरु होती है तो सभी के लिए उपयोगी होगा. फिलहाल लिफ्ट का लाभ धीमीगति से चल रहा है. रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द लिफ्ट कैसे शुरु की जा सकती है, इस पर जोर देने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button