अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बैटरी चुरानेवाली टोली धरी गई

गाडगे नगर पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

अमरावती/दि.26 – विगत कुछ समय से गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इनवर्टर की बैटरियां धडल्ले से चोरी हो रही थी. जिन्हें लेकर मिली शिकायतों के आधार पर जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस के दल ने इनवर्टर चुरानेवाली टोली के 3 सदस्यों को पकडने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों चोरों ने बैटरी चोरी के मामलो को लेकर कबूली भी दी है. पकडे गए आरोपियों के नाम सुरेश कुसाम व भालेराव (एसआरपीएफ परिसर निवासी) तथा अब्दुल समीर अब्दुल हफीज (जमील कॉलोनी निवासी) बताए गए है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए चोरी की अन्य वारदातों का पता लगा रही है.

Back to top button