अमरावती

बार्टी महासंचालक गजभिये को हटाने की कार्रवाई रोके

जय संविधान संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – समाजिक कार्य करने वाले बार्टी महासंचालक धम्मज्योति गजभिये को हटाने की कार्रवाई को रोके जाने की मांग को लेकर जय संविधान संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से सामाजिक न्यायमंत्री को निवेदन भेजा.
निवेदन में बताया गया है कि, बीते एक वर्ष में महासंचालक धम्मज्योती गजभिये ने बार्टी संस्था के माध्यम से लॉकडाउन के दौर में अनेक सामाजिक कार्य किए. अल्पावधि में अनुसूचित जाति व संगठनाओं में एक दृढं विश्वास उन्होंने बनाया है. हाल की घडी में वे पढे लिखे बेरोजगारों के लिए 50 हजार युवाअ समूह निर्मिती पर जोर दे रहे है. जिलास्तर पर प्रशिक्षण केंद्र क्रियान्वित करने, युपीएससी निवासी प्रशिक्षण केंद्र तैयार करने आदि कार्य उनके व्दारा किए जा रहे है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों व्दारा धम्मज्योति गजभिये को पद पर से हटाने की मांग की जा रही है. यदि धम्मज्योति गजभिये को पद से हटाया जाता है तो यह उनके खिलाफ अन्याय होगा. इसलिए धम्मज्योति गजभिये को बार्टी के महासंचालक पद पर बरकरार रखने की मांग गई है. निवेदन सौंपते समय जय संविधान संगठन के यश सिरसाठ,मंगेश कन्हेरकर, रहीम राही, अभिषेक कांबले, नागेश गणवीर उपस्थित थे.

Back to top button