अमरावतीमुख्य समाचार

बावनकुले भाजपा के नंगा भगीरथ

प्रदेश प्रवक्ता एडतकर ने की आलोचना

अमरावती/दि.17- राहुल गांधी व्दारा पहले सावरकर के विषय में माफीनामे की मांग करने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले खुद नंगा भगीरथ हैं. पहले उन्हें अपनी पार्टी के बातूनी नेताओं को छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, भाउराव पाटिल आदि का अपमान करने वाले नेताओं को माफी मांगने कहना चाहिए. इन शब्दों में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर ने बावनकुले को आडे हाथ लिया.
एडतकर ने कहा कि, महाराष्ट्र में भाजपा कब से ही यमलोक पहुंच गई है. यह जो भाजपा नजर आ रही है, वह मूल पार्टी नहीं है बल्कि ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर अन्य दलों के नेताओं का जमघट किया गया है. सही भाजपा नहीं है. मृत भाजपा के विधुर चंद्रशेखर बावनकुले नंगा भगीरथ हैं. विधवा महिला को गंगा भागीरथी कहने की मनुवादी परंपरा पुनजीर्वित करने का प्रयास करने वाली भाजपा को अपनी पार्टी से इस बात की शुरुआत करनी चाहिए.
एडतकर ने यह भी कहा कि, भाजपा और उसके प्रदेशाध्यक्ष को सावरकर के प्रति कोई आदर या प्रेम नहीं है. यह मुद्दा कांग्रेस और ठाकरे शिवसेना में दरार पैदा करने उछाला जा रहा है.

Back to top button