* कल पीएम मोदी करेंगे महायुति विधायकों से संवाद
नागपुर/दि.14 – राज्य के सभी जिलों को पालकमंत्री पद की प्रतीक्षा है. अब तक यह मामला सुलझा नहीं है. अब 16 जनवरी तक चित्र स्पष्ट होगा, ऐसा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है. सूत्रों के अनुसार अमरावती जिले के पालकमंत्री के रुप में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की नियुक्ति होने जा रही है. बावनकुले का अमरावती से करीबी रिश्ता रहा है. उसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष के रुप में उन्होंने अमरावती जिलें में कई दौरे किये और यहां विधानसभा चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व सफलता का भी काम उनके नेतृत्व में जिला एवं शहर भाजपा इकाई व महायुति के घटक दलों ने किया है.
* परसों क्यों होगी घोषणा?
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि, गुरुवार 16 जनवरी को पालकमंत्री पदों की घोषणा के पीछे 2-3 कारण बताये जा रहे हैं. पहला कारण यह है कि, कल बुधवार 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में कुछ कामों के लोकार्पण, उद्धाटन हेतु पधार रहे हैं. इसी दौरान वे महायुति के सभी घटक दलों के विधायकों को संबोधित करने वाले हैं. अर्थात विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्य को लेकर पीएम मोदी टिप्स देने वाले हैं. सभी विधायकों को कल सबेरे मुंबई पहुंचने कहा गया है. दूसरा कारण यह है कि, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के ध्वजारोहण के मद्देनजर अब जिला पालकमंत्री के नामों का ऐलान अवश्यंभावी हो गया है.
* 24 को लेंगे डीपीसी की बैठक!
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के अमरावती संभाग मुख्यालय जिले के प्रभारी मंत्री बनने का दावा कर सूत्रों ने बताया कि, वे अमरावती में डीपीसी की पहली बैठक 24 जनवरी को ले सकते हैं. प्रशासन को इस बारे में निर्देश जारी होने की भी खबर है. फडणवीस शासन 2.0 ने गणतंत्र दिवस से पहले अनेक आईएएस अर्थात प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिये हैं. अब पालकमंत्रियों की नियुक्ति का सभी को इंतजार है. जिसके बाद डीपीसी बैठकों का दौर शुरु होगा.
* पाटिल के नाम की थी चर्चा
अमरावती के निवर्तमान पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल को दोबारा यहां की जिम्मेदारी दिये जाने की चर्चा थी. सोशल मीडिया पर इस प्रकार के कयासों के संदेश भी खूब प्रसारित हुए थे. किंतु उनका मूल जिला सोलापुर अमरावती से दूर रहने की वजह से इस बार बावनकुले को अमरावती की जिम्मेदारी दी जा रही है. इस प्रकार का दावा कर सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, बावनकुले को नागपुर के साथ-साथ अमरावती का भी पालकमंत्री पद दिया जा रहा है.
* पखवाडेभर में डेढ करोड सदस्य
अब पालकमंत्री पद के लिए राज्य को इतनी प्रतीक्षा करनी पड रही है. पालकमंत्री पद बाबत तीनों दलों के नेताओं में गहन चर्चा हुई है. यह चर्चा सकारात्मक थी और 15 से 16 जनवरी तक निश्चित रुप से मार्ग निकलेगा ऐसा दावा बावनकुले ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए किया है. इसके अलावा उन्होंने महाविकास आघाडी पर टिप्पणी की है. महाविकास आघाडी के नेताओं के पास कोई भी एजेंडा नहीं था और जनहित की कोई भी नीति नहीं थी. केवल भाजपा और महायुति का विरोध करने के लिए वे एकजुट हुए थे. अब स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में वे अलग-अलग लडने की भाषा कर रहे है. हम एकजुट है, स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए भाजपा तैयारी में है. हमारा दल कभी भी चुनाव के लिए सुसज्ज रहता है. कल भी चुनाव लगे तो हमारी तैयारी है. इस कारण अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं है. इस चुनाव में महायुति राज्य में नंबर एक पर रहेगी, ऐसा विश्वास बावनकुले ने व्यक्त किया. भाजपा की तरफ से सदस्यता पंजीयन पर जोर दिया जा रहा है. डेढ करोड सदस्य संख्या का लक्ष्य रखा गया है. एक पखवाडे में यह संख्या पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. पश्चात बूथ प्रमुख, तहसील अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा, ऐसी जानकारी बावनकुले ने दी.