बावनकुले बनेंगे पालकमंत्री खबर सही सिद्ध
अमरावती और राज्य की सियासत की नब्ज पर अमरावती मंडल का हाथ
* राजनीति के सभी समाचार रहे हैं सटीक
* पाठक मानते हैं इस मामले में भी अमरावती मंडल का लोहा
अमरावती /दि.20– बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस 2.0 सरकार में राजस्व मंत्री बने चंद्रशेखर बावनकुले के अमरावती का पालकमंत्री बनाये जाने संबंधी समाचार सही सिद्ध हुआ है. अमरावती ंमंडल ने पिछले मंगलवार 14 जनवरी को ही इस बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. जो सही सिद्ध हुआ. अमरावती मंडल ने गत 30 वर्षों की अपनी सटीक खबरों की परंपरा को न केवल कायम रखा, अपितु उसमें निखार ही आया है. अमरावती मंडल के सुविज्ञ पाठक भी मानते हैं कि, मंडल में छपा है तो बिल्कुल सही होगा.
* शहर से लेकर राज्य की नब्ज पर हाथ
अमरावती मंडल अपने शैशवकाल से ही राजनीति हो या अर्थकारण के समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करता आया है. उसकी प्रत्येक खबर सही साबित हुई हैं. इतना ही नहीं, तो अमरावती मंडल का राजनीतिक विश्लेषण भी सटीक रहने की बात उसके पाठक गाहे-बगाहे चर्चा में करते ही हैं. पिछले तीन दशकों से अमरावती की राजनीति में कौन आगे आयेगा, अग्रणी दल किसे मनपा से लेकर विधानसभा और लोकसभा में उम्मीदवार बनाने जा रहा है, इस बारे में बिल्कुल सही समाचार अमरावती मंडल ने दिये हैं.
* हर खबर पहले, सही साबित
अमरावती मंडल सियासी समाचारों को प्रमुखता से और सबसे पहले प्रकाशित करने के लिए भी प्रसिद्ध है. अनेक अवसरों पर अमरावती मंडल द्वारा पहले ही दिया गया समाचार समय के साथ सही साबित हुआ है. दूर क्यों जाये. कुछ अरसा पहले बीजेपी के दिल्ली के नेताओं ने अमरावती से राज्यसभा सदस्य के रुप में डॉ. अनिल बोंडे का नाम तय किया था. यह खबर भी सबसे पहले आपके अपने अमरावती मंडल ने प्रकाशित की थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वयं डॉ. बोंडे ने कहा था कि, मंडल के हेर (जासूस) सभी तरफ व्याप्त है. यह हेर मंडल को बराबर सूचना कर देते हैं. इतना ही नहीं हाल ही के विधानसभा और उसके पहले लोकसभा चुनाव के बारे में भी उम्मीदवारों की संभावना अमरावती मंडल ने सर्वप्रथम व्यक्त कर दी थी. अमरावती मंडल की इसी प्रकार की सत्य व सटीक समाचार देेने की परंपरा के कारण उसके कई गणमान्य पाठक अपने किसी मित्र, परिचित से शर्त लगाने के लिए भी तैयार रहते हैं.
* प्रत्येक समाचार निकला सही
अमरावती मंडल ने पालकमंत्री बनाये जाने के विषय में भूतकाल में भी जो खबरे प्रमुखता से प्रकाशित की, वह सही निकली. चंद्रकांत पाटिल से पहले अमरावती की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के बनने की संभावना सर्वप्रथम अमरावती मंडल ने व्यक्त की थी. उससे भी दशकभर पहले अन्य जिले के नेताओं के अमरावती का पालकमंत्री बनाये जाने की संभावना का समाचार सही सिद्ध हुआ था. चंद्रशेखर बावनकुले को बीजेपी ने अमरावती के साथ-साथ नागपुर का पालकमंत्री मनोनीत किया है.
* कभी नहीं किया गुमराह
सामाजिक, राजनीतिक, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्र के समाचार और गतिविधियों को एक परिपूर्ण समाचार पत्र के रुप में योग्य स्थान देने वाले अमरावती मंडल ने कभी किसी भी पॉलिटीकल या सोशल खबर को लेकर अपने पाठक वर्ग को गुमराह नहीं किया. गलत समाचार नहीं दिया. किसी एक के कहने पर दूसरे के विषय में समाचार प्लान्टींग का तो अमरावती मंडल ने सोचा भी नहीं. उसके पाठक इस बात के लिए भी मंडल के प्रशंसक व मुरीद है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती मंडल शहर के सभी भागोें, आयु वर्ग, विविध क्षेत्र के लोगों में पैठ बनाये हुए हैं. उसके लिए सटीक समाचार देने की तीन दशकों की परंपरा रही है.