अमरावती

अभाविप महानगर की नई कार्यकारिणी घोषित

प्रा.श्याम मुंजे चुने गए महानगर अध्यक्ष

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बडी छात्र संगठन है. छात्रों के सुप्त कलाओं को बढावा देने व छात्र नेतृत्व को प्राथमिकता देने के लिए अभाविप की ओर से मणिबाई गुजराती स्कूल के सभागृह में छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन हाल ही में किया गया. इस समय बतौर वक्ता के रुप में अभाविप के विदर्भ प्रांत मंत्री अखिलेश भारतीय उपस्थित थे. इस समय साल 2021-22 के लिए अमरावती महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई. निर्वाचन अधिकारी अमित देशमुख ने महानगर अध्यक्ष के रुप में प्रा.डॉ.श्याम मुंजे व महानगर मंत्री के रुप में चिन्मय भागवत की नियुक्ति की. इस समय विभाग संगठन मंत्री अक्षय राजुरकर, समर्थ रागिट मौजूद थे. महानगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रा.साधना बोंडे, मंत्री चिन्मय भागवत, सहमंत्री लोकेश मालानी, सहमंत्री सावनी सांमदेकर, सहमंत्री श्रेयश देशमुख, सहमंत्री आशुतोष लांडे, सहमंत्री तन्वी माथने, महानग विस्तारक समथे जी.रागीट, कार्यालय मंत्री रोहण देवलसी, कार्यालय सहमंत्री अथर्व शालीग्राम, कार्यालय सहमंत्री शिवानी भेंडारकर, विद्यापीठ प्रमुख अनुराब बालेकर, विद्यापीठ सहप्रमुख अमन मामनकर, सोशल मीडिया प्रमुख प्रितेश ठाकुर, सोशल मीडिया सहप्रमुख हर्ष गोयनका, कोष प्रमुख अभिषेक भेंडे, मीडिया प्रमुख प्रतिक धामोरीकर, थिंक इंडिया प्रमुख विरजा शर्मा, थिंक इंडिया सहप्रमुख अकांशा असनारे, थिंक इंडिया सहप्रमुख श्रीनाथ पांडे, स्टुडंट फॉर सेवा प्रमुख प्रथम व्यास, स्टुडंट फॉर सेवा सहप्रमुख संकेत येवतिकर, स्टुडंट फॉर सेवा सहप्रमुख आनंद बुदले, स्टुडट फॉर डेव्हलपमेंट प्रमुख ऋषिकेश चौधरी, स्टुडंट फॉर डेव्हलपमेंट सहप्रमुख निकिता चोपडे, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख प्रा.डॉ.गजानन केतकर, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक हिमांशू रेवस्कर, तंत्र शिक्षण विद्यार्थी कार्य प्रमुख यश कटगले, तंत्र शिक्षण विद्यार्थी कार्य सहप्रमुख धैर्या मुगल, तंत्र शिक्षण विद्यार्थी कार्य सहप्रमुख रोहित सोलंकी, एग्रोविजन प्रमुख अभि तसरे, एग्रोविजन सहप्रमुख श्रीरंग पाटील, एग्रोविजन सहप्रमुख प्रज्वल राउत, एग्रोविजन प्रमुख प्रज्वल बोरा, मेडिविजन सहप्रमुख शंकर सूर्यवंशी, फार्मा व्हिजन सहप्रमुख कार्तिक वाटाणे, फार्मा व्हिजन सहप्रमुख आदित्य शाहाने, जिज्ञासा प्रमुख श्लोक पाटील, जिज्ञासा सहप्रमुख मयुर मस्के, जिज्ञासा सहप्रमुख अजय शिंदे, स्वाध्याय मंडल प्रमुख वैदेही भारतीय, स्वाध्याय मंडल सहप्रमुख भाग्यश्री चोपडा, स्वाध्याय मंडल सहप्रमुख शुभम शर्मा, खेल कार्य प्रमुख अंकित स्नेह, अर्थ व जनसंपर्क प्रमुख हेरंब जयपुरकर, अर्थ व जनसंपर्क संयोजक आकाश साकोरे, नांदगांव पेठ भाग संयोजक अभिजित टेटे, नांदगांव पेठ भाग मंत्री ऋषिकेश इंगले, गाडगे नगर भाग संयोजक अनुराग बालेकर, गाडगे नगर भाग अध्यक्ष प्रा.पियुष डालके, गाडगे नगर भाग मंत्री रोमिल वालेच्छा, कैम्प भाग अध्यक्ष प्रा.विभा देशपांडे, कैम्प भाग मंत्री अर्चन काले, मध्य भाग संयोजक रोहण देवलसी, मध्य भाग अध्यक्ष प्रा.हेमंतराज कावरे, मध्य भाग मंत्री अभिषेक भेंडे, दस्तुर नगर भाग संयोजक ऋषिकेश चौधरी, दस्तुर नगर भाग मंत्री संकेत शेगोकर, साई नगर भाग संयोजक प्रथम व्यास, साई नगर भाग अध्यक्ष प्रा.अंकुश देशमुख, साई नगर भाग मंत्री विशेष टेंभरे, बडनेरा भाग संयोजक सुनील चक्रे, बडनेरा भाग मंत्री मनमित हुड्डा, सदस्य प्रा.स्वप्निल पोतदार, सदस्य अभिनंदन बोकोरिया, सदस्य जयंतराव इंगले, सदस्य प्रशांत राठोड का समावेश है. संचालन स्वरश्री केतकर ने किया. आभार श्रेयश देशमुख ने माना.

 

Related Articles

Back to top button