केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के बीबीए विभाग ने मनाई फे्रशर्स पार्टी
नव प्रवेशितों का किया स्वागत
* रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अमरावती/दि.1-केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में विविध विभागों में प्रवेशित नये छात्रों को महाविद्यालय का परिचय करवाने ‘फ्रेशर पार्टी’ का आयोजन किया जाता है. महाविद्यालय के बीबीए विभाग द्वारा नवप्रवेशितों के स्वागत हेतु हर्षोल्लास के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. स्थानीय राजापेठ मार्ग पर स्थित होटल राई-जीरा में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, प्राचार्य विजयकुमार भांगड़िया, विभागाध्यक्ष, प्रो. निशा लढ्ढा, सभी शिक्षक पवन कलंत्री, प्रतीक खेरे, दर्पण नागडा, भावना साहू, खुशबू झंवर, श्रुति कलंत्री और पूजा मिश्रा प्रमुखता से उपस्थित थे. विशेष अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर प्रियंका कोटावार की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से की गई. पश्चात नवप्रवेशितों का स्वागत एवं परिचय द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी मिताली पवार, मनस्वी भुजालणे, मानसी भाटी और करण सागर ने दिया.
नवप्रवेशितों का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. सब-इंस्पेक्टर प्रियंका कोटावार ने सभी को ऑनलाइन क्राइम के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि, साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूकता की युवाओं को अत्याधिक आवश्यकता है. युवा वर्ग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. कुछ युवा इस ऑनलाइन तकनीक का कम समय में अधिक पैसा पाने के लिए गैर तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण कई बार वे ऐसे दलदल में फंस जाते हैं कि, उन्हें बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. वर्तमान में साइबर से जुड़े धोखाधडी, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर अफवाहों का प्रसार, साइबर बुलिंग, व्यक्तिगत जानकारी को हैक करना, एआई के माध्यम से फेक फोटो तथा वीडियो तैयार करना, चोरी जैसे विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इससे बचना है तो खुद के साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों को पासवर्ड की गोपनीयता, जटिल पासवर्ड का प्रयोग करना, उसे नियमित रूप से बदलना, सार्वजनिक वाई-फाई का सावधानीपूर्वक उपयोग करना, फिशिंग मेल और संदेशों से सावधान रहना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर सावधानीपूर्वक जानकारी साझा करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि जन्मतिथि, पता, फोन नंबर आदि, सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें, अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें, अपने कम्प्यूटर, मोबाइल फोन आदि को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रखें. लोगों से ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और साइबर अपराधों की रोकथाम में सहयोग करने की अपील उन्होंने की. उसके साथ ही सब इन्स्पेक्टर प्रियंका कोटावार ने एमपीएससी का भी मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. नवप्रवेशितों ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करवाया. कार्यक्रम का संचालन सुमित ने किया. मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. सभी छात्र-छात्राओं ने इस फ्रेशर्स पार्टी का भरपूर आनंद उठाया और इसे एक यादगार अनुभव बनाया. कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार ओम नागोसे, खेल प्रतियोगिता विजेता निशा धांडे, समीर क्षीरसागर को पुरस्कार प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने शुभम, आदित्य, रितेश, आदर्श, वंश, हर्षिका और सभी छात्रों ने अथक परिश्रम किये.