अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव के बीडीओ रिश्वत मामले में बरी

फिर्यादी ने फंसाया था

अमरावती/ दि.29– धामणगांव रेलवे के मंडल अधिकारी ने पिता की संपत्ति में फेरफार कर दादी मां के नाम पर सातबारा कर देने के लिए 5 लाख रूपए की घूस मांगने के आरोप से तत्कालीन मंडल अधिकारी संजय मांडवधरे को जिला व सत्र न्यायालय ने बरी कर दिया है. इस मामले में मांडवधरे का सफल बचाव एड. प्रशांत भेलांडे ने किया. यह मामला 1 जनवरी 2015 का है. सत्र न्यायालय का निर्णय हाल ही में आया.

जानकारी के अनुसार आरोपी मांडवधरे ने ऋषिकेश जगताप ने फेरफार के लिए 5 लाख रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत जगताप ने यवतमाल एसीबी को दी थी. एसीबी ने जाल बिछाया. जांच की. दूसरे दिन पंच और फिर्यादी 25 हजार रूपए लेकर गए तो मांडवधरे को शक हो गया और उन्होंने रकम स्वीकार नहीं की.

Back to top button