अमरावती/ दि.15 – राज्य के शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू मंगलवार को अमरावती शहर में थे. इस दौरान उर्दू टिचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाझी जहरोश ने मुलाकात की. इस समय उन्होंने बीडीएस प्रणाली तत्काल शुरु करने की मांग की गई.
गाझी जहरोश ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को बताया कि,बीते एक वर्ष से बीडीएस प्रणाली बंद पडी हुई है. जिसके चलते शिक्षकों, शिक्षकेत्तर तथा पेंशनधारक कर्मचारियों को अपने अधिकार के पैसे निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. पूरे राज्य के कर्मचारियों को हो रही असुविधा को तुरंत दूर करने हेतू बीडीएस प्रणाली को शुरु करने की मांग की गई. इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि वित्त विभाग में निधि का प्रावधान नहीं होने के कारण इसमें देरी हो रही है, लेकिन 21 दिसंबर से मुंबई में शुरु होने वाले शीतकालीन अधिवेशन में वित्त विभाग से नियोजन कर उस महिने के आखरी या फिर जनवरी माह के पहले सप्ताह तक बीडीएस प्रणाली को शुरु करने का आश्वासन दिया. इस समय गाझी जहरोश के साथ ही प्रा.सन्नाउल्लाह खान और यूटीए के पदाधिकारी मौजूद थे.