अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यार्थी बने रहो, तरक्की अवश्य होगी

सांसद नवनीत राणा की छात्र-छात्राओं को सलाह

* राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा मेधा और प्रतिभा का अद्बितीय सत्कार
* धर्मदाय कॉटन फंड कमेटी सभागार खचाखच
* श्रीमती नरेडी और धनराज खंडेलवाल की पावन स्मृति में आयोजन
अमरावती/दि.19– अपने आप से विकास का, उन्नति का वादा करें और उसे पूर्ण करने के लिए जुट जाए. सदैव विद्यार्थी के रुप में रहे तो विकास और तरक्की जरुर होगी. असफलता से न घबराएं. इसी में सफलता का राज छिपा है, उसे पहचानकर मेहनत तथा लगन से अपनी मंजिल प्राप्त करने जुट जाएं. इस आशय का प्रेरक उद्बोधन जिले की सांसद नवनीत राणा ने रविवार शाम राजस्थानी हितकारक मंडल के मेधावी विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह में किया. उनके अनेक वक्तव्यों पर सदन में कई बार तालियों की गडगडाहट हुई. हितकारक मंडल व्दारा श्रीमती श्रावणीबाई सुगनचंद नरेडी और धनराजजी रामेश्वरजी खंडेलवाल की पावन स्मृति में तथा मंडल के अध्यक्ष अनिल जु. अग्रवाल की अध्यक्षता में यह सुंदर, शानदार समारोह का आयोजन किया गया.
मंच पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, प्रसिद्ध अस्थिरोग चिकित्सक और गणेशदास राठी छात्रावास समिति के सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, हितकारक मंडल के संरक्षक प. देवदत्त शर्मा, सचिव रामेश्वर गग्गड, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, युवक मंडल अध्यक्ष अमित मंत्री, संयोजक श्याम शर्मा रक्तदान, अनिल नरेडी, संजय खंडेलवाल आदि विराजित थे.
नवनीत राणा ने कहा कि विद्यार्थी रहोेंगे तो हमेशा ग्रो करोंगे, आगे ही बढोंगे. उन्होेंने छात्र-छात्राओं से अपनी निंदा आलोचना की तरफ ध्यान न देने और सदैव सकारात्मक रहने का भी मशवरा दिया. उन्होंने कहा कि, चार लोग आपकी निंदा आलोचना कर रहे हैं, तो यह सोचकर अपने प्रयास जारी रखे कि छह लोग मेरे बारे में पॉजिटीव हैं. उनकी सोच पर मुझे खरा उतरना है. उन्होंने यह भी कहा कि खुद मेहनत करना होगा. सलाह तो एक मांगो, हजार मिलेगी. मदद मांगो तो कोई भी खिडकी नहीं खुलेगी.
नवनीत राणा ने अपने लोकसभा में बोलने के अनेक अवसर मिलने तथा जनता जनार्दन के प्रश्न उठाने की संधि के लिए राजस्थानी समाज के ओम बिरला का अपने अंदाज में उल्लेख कर तालियां बटोरी. राणा ने सभा में मोटिवेशनल स्पीकर की कमी दूर कर दी थी. इस अंदाज में उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढाया.
* नौकरी की मानसिकता छोडें राजस्थानी स्टूडंट
अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिल अग्रवाल ने राजस्थानी समाज को मेधा व प्रतिभा से परिपूर्ण बताया और कहा कि, अपनी पढाई पूर्ण करने के पश्चात जॉब का लक्ष्य त्यागना होगा. हमारा समाज दया, धर्म, व्यवसाय, संस्कारवान और संयुक्त परिवार का हिमायती है. नौकरी की बजाए अपने घर-परिवार के व्यवसाय को आगे बढाने की सोच विद्यार्थियों को रखनी और अमल में लानी होगी. अग्रवाल ने शिखर एज्युकेयर के संचालक विक्रम खेतान का उदाहरण दिया. विक्रम ने 18-20 लाख का पैकेज ठुकराकर अपनी कोचिंग क्लासेस आरंभ कर अभूतपूर्व सफलता पाई और अपने माता-पिता के साथ रहकर उनकी आशा आकांक्षाओं को भी पूर्ण करने का प्रयास किया. उन्होंने विद्यार्थियों से समाज के प्रति भी अपने कर्तव्य को पूर्ण करने प्रयत्न करने का आहवान किया. अग्रवाल ने मंच पर खजाना, काननू व्यवस्था, अनुशासन, सत्ता और स्वास्थ्य के रुपक विराजमान होने का उल्लेख किया. उनका संकेत बैंकर एड. विजय बोथरा, सीपी रेड्डी, सांसद राणा और चिकित्सक डॉ. लाहोटी को लेकर रहा. इस बात की सदन में सराहना भी हुई. अग्रवाल ने कहा कि, चारों व्यक्तित्व में ही जीवन का सार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि, शिक्षा, गुणवत्ता का जीवन में पहला पर्याय नौकरी नहीं होना चाहिए. उन्होंने अनुभव के लिए एक-दो वर्ष के जॉब का समर्थन किया. किंतु बाद में अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढाने अथवा नई सोच, नए आइडियाज से नए व्यवसाय स्थापित करने की अपील की. उन्होंने माता-पिता की सेवा को समाज का बडा संस्कार बताया और कहा कि, खूब पढे, आगे बढे मगर अपने घर-परिवार और समाज के प्रति भी जिम्मेदार रहे. वहां भी अपने कर्तव्य पूर्ण करने का यथोचित प्रयास करें. अग्रवाल ने कार्यक्रम के नियोजन हेतु श्याम शर्मा की सोच की बढाई की. ऐसे ही पूरी समिति के सदस्यों जितना अकेले योगदान करनेवाले आकाश रामेश्वर गग्गड का विशेष सत्कार करवाया. ऐसे ही समारोह में ढाई-तीन घंटे का कीमती समय देने के लिए सदन से सांसद राणा और सीपी रेड्डी हेतु स्टेडिंग अवेशन भी अध्यक्ष अग्रवाल ने करवाया.
* अनेक क्षेत्रों में छाए हैं राजस्थानी
सीपी रेड्डी ने अपने मराठी-हिंदी और अंग्रेजी भाषा के मिलाजुलाकर किए गए उद्बोधन में कहा कि, राजस्थानी समाज के लोग वेल्थ क्रिएटर्स माने जाते है. किंतु देखा जाए तो लगभग सभी क्षेत्र में समाज के लोग है और अपने कार्य कर्तव्य से छाप छोडे हैं. फिर वह बैंकिंग हो, सॉफ्ट वेयर, प्रशासन, सीए. सभी क्षेत्र में प्रभावी रहनेवाले राजस्थानी समाज के प्रतिभावानों ने बिजनेस में भी कमाल किया है. समाज इंटरप्राइजिंग है. समाज की छात्राएं भी आगे आ रही है. शिक्षा से आप बेहतरीन करीयर बनाने के साथ देश के जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं. सीपी रेड्डी ने पढाई के तनाव आदि को दूर रखने अपने लक्ष्य पर सदैव फोकस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी पसंद के क्षेत्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली तो घबराने की बात नहीं. ढेर सारे पाठ्यक्रम है और उसमें अपने कौशल से हम मुकाम हासिल कर सकतेे हैं. सीपी ने कहा कि, जो छात्र पीछे रह गए, उन्हें भी अपने साथ आगे लाने में मदद करनी चाहिए.
* समाज की जाजम पर सत्कार बडा
बैंकर एड. विजय बोथरा ने हितकारक मंडल की अनेक वर्षो की परंपरा का उल्लेख कर कहा कि, समाज के मंच पर मान सम्मान अन्य कही भी मिले सम्मान से अधिक होता है. उन्होेंने कहा कि, मेरिट विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होने वाला है. उन्हें भी अपने सामाजिक कर्तव्य का ध्यान रखना है. एड. बोथरा ने कहा कि, अनेक विद्यार्थी अपने दादा-दादी के साथ आए हैं. यह हमारे गहरे रचे बसे संस्कारों को दर्शाता हैं.
समारोह में संरक्षक पं. देवदत्त शर्मा ने हितकारक मंडल की गौरवशाली परंपरा को अपने पुरुषार्थ से अलंकृत कर देने के लिए अध्यक्ष अग्रवाल तथा सचिव गग्गड का विशेष उल्लेख किया. संयोजक श्यामजी शर्मा ने भी कहा कि, अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के सफल परिचय सम्मेलन, मेधावी विद्यार्थियों के सत्कार और ऐसे बहुतेरे आयोजन सफलतापूर्वक हो रहे है. सभी का सहयोग मिल रहा है. पूरा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डॉ. गोविंद लाहोटी ने बच्चों को पढाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने हितकारक मंडल व्दारा बरसों पहले उनके मेरिट आने पर सत्कार का उल्लेख कर कहा कि, आप में से अनेक विद्यार्थी कदाचित आगामी आयोजनों में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. सचिव रामेश्वर गग्गड ने सुंदर उदाहरण देकर विद्यार्थियों को अपनी साथ संगत अच्छी रखने की सलाह दी. उन्होंने फ्रेंड सर्कल महत्वपूर्ण होने की बात कही.
* सुंदर ट्रॉफी और प्रमाणपत्र
विद्यार्थियों का उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए सुंदर सम्मान चिन्ह और प्रमाणपत्र एवं गुलाब के फूल से मान्यवरों ने सत्कार किया. संचालन संजय मुणोत ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ सर्वश्री हुकमीचंद खंडेलवाल, शांतिलाल कलंत्री, सुरेश साबू, नीता काबरा, सारिका पसारी, घनश्याम वर्मा, गिरीश डागा, प्रा. सीताराम राठी, प्रा. मनीष कटारिया, वीरेंद्र शर्मा, नंदकिशोर कलंत्री, उमेश रामचंद्र चांडक आदि का योगदान रहा. समारोह में माहेश्वरी पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, रुपराम झंवर, केसरीमल झंवर, राजेंद्र सोमाणी, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए दामोदर खंडेलवाल, चंदू सोजतिया, ओस्तवालजी, डॉ. रवि खेतान, डॉ. ओ. जी. मुंधडा, शुभांगी मुंधडा, नमन नरेडी, ठाकुरदास मालानी, राधेश्याम चांडक, विजय खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, नंदलाल डागा, विनोद खेतान, एड. गोपाल बजाज, राजेश मित्तल पिंकी, हरीशचंद्र गोयल, सीयाराम अग्रवाल, ऋषि राजेश अग्रवाल, सचिन पसारी, संजय चौधरी, सुमित खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, उमेश पनपालिया, भीकमचंद राठी, नवीन भंडारी, ब्रजेश सादाणी, मनोज साबू, राजेश टावरी, गौरीशंकर हेडा, सुरेश रतावा, प्रा. मुकेश लोहिया, रमेश गोलछा, चंचल गोलछा, पुरुषोत्तम मुंधडा, विठ्ठल जाजू, ऋषि अग्रवाल, गिरीश चांडक, संतोष चांडक, योगेश राठी, गोविंद चांडक, विजय चांडक, ओम बाबू नावंदर, गणेश मंत्री, पुरुषोत्तम राठी, आदि सहित बडी संख्या में महिला वर्ग की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* झलकियां
– समारोह का श्रीगणेश दीप प्रज्जवलन और विद्या की देवी सरस्वती पूजन कर किया गया.
– सत्कार समारोह सुनियोजित रहा. विद्यार्थियों के सत्कार के बीच में मान्यवरों के प्रेरक भाषण हुए. जिससे कार्यक्रम की सुसूत्रता बनी रही.
– सत्कार समारोह के अतिथि के रुप में विधायक रवि राणा को आना था उनकी व्यस्तता के कारण उन्होंने सांसद नवनीत को भेज दिया. जिससे विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को मानो मनचाहा पुरस्कार मिल गया, ऐसी भावना देखी गई. सांसद के साथ तस्वीर लेने की होड रही.
– सीईटी में स्टेट टॉपर अर्पण संदीप कासट विशेष रुप से अकोट से पधारे. उनका अभिनंदन, सत्कार किया गया.
– ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमबाबू लढ्ढा, गाडगेबाबा पुरस्कार प्राप्त करनेवाले बंकटलाल राठी का सत्कार किया गया.
– अनेक विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ पधारे. कुछ की दादी और दादा भी गौरवपूर्ण क्षणों के साक्षी होने आए थे.
– विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सफलता के बावजूद संस्कार का भी परिचय दिया जब मंच पर अवार्ड लेते समय मान्यवरों के चरण छूने का प्रयास किया.
– सुंदर ट्रॉफी और बहुरंगी प्रमाणपत्र के साथ गुलाब पुष्प दिए जाने से विद्यार्थियों को गौरव की अनुभूति हुई.
– सांसद राणा और सीपी रेड्डी व्दारा समारोह को भरपूर समय दिए जाने से अध्यक्ष अग्रवाल ने सभागार व्दारा खडे होकर तालियां बजवाई. सभी को यह क्रम पसंद आया.

* समाज भवन हेतु जगह के लिए प्रयास
सांसद नवनीत राणा ने अमरावती में राजस्थानी समाज के भव्य भवन के लिए शासन से जगह दिलाने के प्रयत्न करने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि, इस समाज में बडे-बडे बिजनेसमेन, उद्यमी, प्रोफेशनल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अनेक गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के परिवारजनों से उनके मधुर संबंध हैं. निश्चित ही वे और उनके यजमान विधायक रवि राणा इसके लिए प्रयत्न करेंगे.

* इन मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सत्कार
पूर्वेश गिरीश डागा, कनक गिरधर चिरानिया, वेदिका रवि ठाकुर, सम्यक चंचल गोलछा, पियूष प्रशांत लाहोटी, गरिमा धर्मेश मुनोत, नुपूर नीरज मोके, रिषी गिरीश कोठारी, प्रीत मयूर जावर, चिराग संतोष चांडक, लक्ष राम मालानी, आदर्श गिरीश चांडक, धारा अमृत हरकुट, वेदांत मनीष अग्रवाल, खुशी ब्रजेश बजाज, आर्यन सुनील खंडेलवाल, नमामी गणेश मंत्री, निधि चेतन शर्मा, मिथिलेश श्याम अग्रवाल, रिध्दी रामन तवानी, इशीता मुकेश चांडक, पार्थ मनोज साबु, देवेंद्र राजेश तिवारी, कृष्णा आशीश राठी, पारेख रविंद्र कोचर, आयुश्री ब्रजेश सादानी, दिशा पंकज लोढा, पूर्व बिकमचंद्र सिंघई.
चिराग संतोष चांडक, कामाक्षी राजेश नांगलिया, राजेंद्र नीरज साबू, पूर्वा सतीश अग्रवाल, सिंधेश योगेश राठी, माधव गोविंद चांडक, वरूण सुरेंद्र चांडक, वेद योगेश जनवार, निधि विजय चांडक, भुवन नीलेश गांधी, निधि कनिंद्रा सकलेचा, निकुंज गोपाल चांडक, विशिका अमित कासट, केशव भागचंद राठी, रूचिका अनिल काकानी, सखी नितीन लोहिया, सुहानी बिपिन डागा, तनिष लढ्ढा, गौरी नवल अग्रवाल, राधे शैलेश झंवर, अशवत महेश गट्टानी, रिया आशीष खंडेलवाल, रिशिका कमल महावर, वेद कृष्णाकुमार मुंधडा, प्रथमेश दिलीप व्यास, विनित संतोष पतवा, प्राची श्रीराम जोशी, अयुष अमृत सिंघई, आस्था अजय शर्मा, भाविका दीपक अग्रवाल, राघव आनंद लढ्ढा, कृपा जयकुमार रूंगटा, स्तुति लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, आभास कुशल व्यास, श्रेया मनोज डागा, सची अजय लोहिया, निधि अमित राठी, सोनाली संजय अग्रवाल, कार्तिक राजेश सोमानी, आकांक्षा नरेंद्र किवसरा, चहक पवन गोयनका, त्रिशा सारंग मेथी, सारंग कांतिलाल, तनिषा मुंधडा, पार्थ मनोज, राघव परेश खंडेलवाल.

 

 

 

Related Articles

Back to top button