अमरावती – कोरोना संक्रमण के चलते पिछले ६ महीनों से लॉकडाउन के दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर सभी दुकानें बंद कर दी गई थी. जिसमें पान की दुकानों का भी समावेश था. अब धीरे-धीरे बाजार खोले जा रहे है जिसमें पान की दुकानों को भी खोलने की मांग शहर के पान दुकानदारों द्वारा की गई. इन दुकानदारों ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, शासन द्वारा दिए गए आदेशों का शत प्रतिशत पालन पान दुकानदारों ने किया. लॉकडाउन के दौरान ६ महीनों से दुकानें बंद है शहर में १८० पान दुकानदार है जिनकी आर्थिक स्थिति बिगड गई है और उन पर भूखों मरने की नौबत आन पडी है. शहर के ८० प्रतिशत दुकानदारों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है. शहर में अन्य दुकानों को अनुमति दी गई किंतु पान की दुकान के संदर्भ में किसी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए. कोरोना के चलते इन दुकानदारों को कोई उधार भी नहीं दे रहा. ८ से १० हजार रुपए महिना कमाने वाले इन दुकानदारों को अब उदरनिर्वाह करना कठिन हो रहा है. जल्द ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग शहर के पान व्यवसायियों द्वारा की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस समय संतोष बागडी, अनिल शादी, करिम भाई, रोशन साहू, बालासाहब पाटील, गजानन रफदे, अशोक पोटाणी, राकेश गुप्ता, सुरेश साखले उपस्थित थे.