* आयुक्तालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
अमरावती/ दि. 15-देश की प्रगति के लिए हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखना आवश्यक है. आज स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाठ मनाते हुए हमें आजादी की लडाई के तेजस्वी इतिहास का स्मरण करना है. शहीदों और महापुरूषों के त्याग व योगदान का सदैव स्मरण रखना आवश्यक है. यह प्रतिपादन प्रदेश के आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री छगन भुजबल ने किया. उनके हस्ते विभागीय आयुक्त कार्यालय में मुख्य समारोह हुआ. भुजबल के हस्ते राष्ट्रध्वज फहराया गया. उस समय वे बोल रहे थे.
इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, प्रा. कमलताई गवई, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, जिलाधीश सौरभ कटियार, सीईओ अविश्यांत पंडा, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, एस.पी. अविनाश बारगल आदि उपस्थित थे.
भुजबल ने कहा कि स्वतंत्रता यानी मुक्ती नहीं अधिकार के साथ जवाबदारी के एहसास का संगम रहता है. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन उपक्रम में मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन अभियान गांवों से लेकर शहर तक चल रहा है. अभियान अंतर्गत सभी कार्यालयों में पंचप्रण शपथ ली गई. आजादी को 76 वर्ष पूर्ण होने से 76 देशज पौधों को लगाकर अमृतवाटिका तैयार की गई है. ऐसे ही स्वाधीनता रक्षा हेतु बलिदान देनेवाले सैनिकों और शहीदों को शिलाफलक गांव गांव में लगाए गए है.
* 35 लाख लाभार्थी
भुजबल ने बताया कि सरकार आपके द्बार अभियान में जनसहभाग जोरदार रहा. मुहीम में 35 लाख लाभार्थी रहे हैं.
* पीएम मित्र पार्क
बडे उद्योगों को आकर्षित किया जा रहा है. अमरावती सहित देश में सात स्थानों पर पीएम मित्र अंतर्गत इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क बनाए जा रहे है. नांदगांव पेठ के पास ऐसा ही पार्क शीघ्र साकार होगा. बडी कंपनियों से अनुबंध हो रहे है. कपास उत्पादक किसानों को बडे अवसर प्राप्त होंगे. स्थानीयों लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे.
* धारणी में 100 बेड का अस्पताल
भुजबल ने बताया कि जन स्वास्थ्य को अहमियत देते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रणा मजबूत की जा रही है. मेलघाट में 50 बिस्तर के उपजिला अस्पताल को 100 बेड का बनाया जा रह हैं. ऐसे ही अचलपुर में 200 बिस्तर के नये अस्पताल निर्माण हेतु 63 करोड रूपए मंजूर किए गये है.
* 1400 ट्रेक्टर्स अनुदान पर
मंत्री महोदय ने कहा कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के घटकों हेतु 33 करोड 57 लाख रूपए 13 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में डाल दिए गए है. 1400 ट्रैक्टर्स हेतु अनुदान दिया गया है. जिले में 6660 एमएसएमई उपक्रम चल रहे है. जिसमें 1582 करोड रूपए का निवेश हुआ है. 41793 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है.
* जैन, इंगले का सत्कार
इस समय स्वाधीनता संग्राम सैनानी एकनाथ हिरूलकर, मुलायम जैन, मारोती इंगले का सत्कार किया गया. उपस्थितों को तंबाखू मुक्ति की शपथ दिलाई गई. आयुक्त कार्यालय परिसर में बनाई गई गुलाब वाटिका का भुजबल के हस्ते उद्घाटन किया गया.
* आयजी नाईकनवरे का सत्कार
विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त होने उपलक्ष्य मंत्री महोदय के हस्ते उनका सत्कार किया गया. उसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य तथा सम्मान हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखडे, तहसीलदार संतोष काकडे, जेल सिपाही शरद झिंगडे, अरविंद चव्हाण, सुधाकर मालवे, होमगार्ड राजेंद्र शहाकार को मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गए. संचालन गजानन देशमुख ने किया. पुलिस वाद्यवृंद पथक द्बारा राष्ट्रगीत और महाराष्ट्र गीत प्रस्तुत किया गया.