अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा जेसीआई अमरावती का रंगरेजा 2025

अमरावती/दि.8– जेसीआई अमरावती भारत का सबसे प्राचीन अध्याय है. लगबग 67 वर्ष से यह निरंतर कार्य करते आ राहा है. जेसीआई सालभर अपने सदस्यो के लिये विविध कार्यक्रम का आयोजन करता राहता है. इसी श्रृंखला को बरकरार राखते हुए 23 मार्च को वूड्स वॉटर पार्क, चांदुर रेल्वे रोड,अमरावती यहा रंगरेजा होली मिलन 2025 का आयोजन अध्याय अध्यक्ष जेसीआय सिनेटर दीपक लोखंडे इनके नेतृत्व मे जेसी मेंबर्स एवम उनके पुरे परिवार के लिये किया गया.
वहां पर सदस्यों के लिए पूल पार्टी, रेन डान्स, फोॅम पार्टी एवम डीजे के साथ साथ मॉकटेल नास्ता एवम स्वादिष्ट भोजन का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भूतपूर्व अध्यक्ष नयन काकानी, निखिल समदरिया द्वारा सभी को होली की शुभकामनाये देकर की गई. कार्यक्रम में अध्याय के भूतपूर्व अध्यक्ष गोपाल लढ्ढा, गिरीश चांडक, नयन काकानी, निखिल समदरिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे जोन, जेसीआई सिनेटर जयेश पनपालिया, महिला समूह सभापति विशिता समदरिया, जेसीलेट विंग चेरमन आर्यन बेहरे, भूतपूर्व महिला समूह सभापति सीमा बेहरे, जयश्री शाहकार,फर्स्ट लेडी ऑफ लो पूजा लोखंडे आदि की प्रमुख उपस्थित थी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रकल्प प्रमुख धनंजय शिंदे, धनंजय भाकरे, जॉनी जयशिंघाणी, अखिलेश राठी, संगीता सिंग, सीमा मूंधडा, लेडी विंग चेअरपर्सन विशिता समदरिया और सभी कार्यकारी सदस्यों ने अथक परिश्रम किए.

Back to top button