अमरावतीमुख्य समाचार

सावधान : कल से अमरावती ग्रिष्मलहर की चपेट में

6 जिलों में तेज बारिश की संभावना

* राज्य के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी
अमरावती/दि.6– कल से अमरावती जिले समेत राज्य के 3 जिलों में तेज ग्रिष्मलहर व 6 जिलों में तूफानी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. जिसके चलते राज्य के इन 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अब तक उष्माघात से तीन मौतें दर्ज हुई है. जिससे लोगों को तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.
मौसम विभाग की जानकारी अनुसार आज रात को मौसम में बडा परिवर्तन होने जा रहा है. जिससे आगामी 2 से 3 दिन तक मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण समेत रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर इन जिलों में तेज हवा के साथ तूफानी बारिश दस्तक देने की संभावना है. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में ग्रिष्मलहर दौडेंगी. राज्य के अमरावती, बुलढाणा व अकोला में ग्रिष्मलहर आगामी कुछ दिनों तक कायम रहने का अनुमान मौसम विभाग का है.

Back to top button