अमरावती

सावधान : वॉट्सएप किया जा रहा है हैक

शहर की शांति भंग करने व समाज में तेढ निर्माण करने का प्रयास

अमरावती/ दि.13 – वॉट्सएप का उपयोग बडे पैमाने में किया जा रहा है. परंतु कुछ समाजकंटक शहर की शांति भंग करने के लिए तेढ निर्माण करने का प्रयास कर रहे हेै. बिझिनेस, वॉट्सएप, अप्लीकेशन का उपयोग कर नागरिकों के वॉट्सएप हैक कर वॉट्सएप पर मैसेज, फोटो, वीडियो वायरल कर रहे है. इस वजह से वॉट्सएप का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है, ऐसा आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
सोशल मीडिया अप्लीकेशन में वॉट्सएप का उपयोग बडे पैमाने में होने लगा है. इसके कारण सायबर अपराधी अलग-अलग युक्ति भीडा रहे है. फिलहाल बिझिनेजस वॉट्सएप अप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हेै. जिसका वॉट्सएप अ‍ॅक्सेस करना है, उसका मोबाइल क्रमांक डालकर एक्टीवेशन लिंक तैयार की जाती है. वह लिंग संबंधितों को भेजकर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी कोई भी बहाना कर पूछी जाती है. एक बार ओटीपी शेअर होने पर सायबर अपराधी संबंधित वॉट्सएप कॉन्टैक्ट के माध्यम से लोगों को मैसेज भेजकर उनसे रुपए मांगते हुए आर्थिक धोखाधडी करते है. अश्लिल मैसेज भेजे जाते है. वॉट्सएप वेब का उपयोग कर सायबर अपराधी संबंधित मोबाइल का वॉट्सएप अकाउंट एक ही वक्त दो जगह चला सकते है. जिसके कारण संबंधित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट लिस्ट से लोगों को मैसेज भेजे जा सकते है या रुपए की मांग कर धोखाधडी की जाती है. इसलिए मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी बरते.

सावधानी बरते
वॉट्सएप एक्टीवेट करने के लिए प्राप्त ओटीपी क्रमांक किसी से शेअर न करे. किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाइल न दे, क्योंकि वॉट्सएप का उपयोग कर तुम्हारा वॉट्सएप अ‍ॅक्सेस किया जाता है, इसके कारण वॉट्सएप सेटिंग में वॉट्सएप वेब ओपन कर वहीं कही लॉगिन तो नहीं इसकी तस्सली कर ले. किसी भी धर्म के खिलाफ अफवाह करने वाला मैसेज, फोटो, वीडियो न भेजे, ऐसा आह्वान भी किया गया है.

Related Articles

Back to top button